होम / दिल्ली / दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश, बढ़ी ठिठुरन; जानें कैसा रहेगा अगले 48 घंटे मौसम?

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश, बढ़ी ठिठुरन; जानें कैसा रहेगा अगले 48 घंटे मौसम?

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 11, 2025, 6:45 pm IST
ADVERTISEMENT
दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश, बढ़ी ठिठुरन; जानें कैसा रहेगा अगले 48 घंटे मौसम?

India News(इंडिया न्यूज़) Rain in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में अगले दो दिन तक मौसम बदल सकता है, इसको लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। शनिवार सुबह से ही हल्के बादल छाए रहे और ज्यादातर इलाकों में कोहरा भी देखने को मिला। दोपहर बाद राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में रिमझिम बारिश हुई। गुरुग्राम में भी बारिश की हल्की फुहारें देखने को मिलीं। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अगले दो दिन तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी हवाओं के संपर्क में आ गया है। यही वजह है कि 11 और 12 जनवरी को उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रह सकता है। इन दो दिनों में 11-12 को दिल्ली एनसीआर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक इन दो दिनों में सुबह और शाम को घना कोहरा भी छाया रह सकता है।

दुनिया भर में क्यों बढ़ रहे हैं ‘साइलेंट’ एयरपोर्ट? जानिए क्या होती है इनकी खासियत, कितनी है भारत में तादात?

दो दिन बाद छाएगा कोहरा

11 और 12 जनवरी के बाद दिल्ली एनसीआर में ज्यादातर जगहों पर कोहरा छाए रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया है कि 13 और 14 जनवरी को सुबह के समय ज्यादातर जगहों पर कोहरा या मध्यम कोहरा छा सकता है। ठंड का कहर और भी ज्यादा हो सकता है। हालांकि, दिन में आसमान साफ ​​रहने की संभावना है। आसमान में हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं। 15 जनवरी को सुबह के समय कोहरा छाए रहने के आसार हैं।

तापमान रहेगा कम

इस सप्ताह के अंत तक धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना है। सुबह और शाम को कोहरा छाए रहने की संभावना है। 16 और 17 जनवरी तक सुबह के समय धुंध और मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। ठंड की बात करें तो अगले पूरे सप्ताह अधिकतम तापमान 18 से 19 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रह सकता है।

गूगल से लेकर माइक्रोसॉफ्ट तक…ट्रंप पर पैसे बरसा रही हैं ये कंपनीयां, शपथ ग्रहण समारोह में होने वाला है कुछ बड़ा ?

 

Tags:

Rain in Delhi-NCR

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT