संबंधित खबरें
दिल्ली में जयराम ठाकूर ने नड्डा से की मुलाकात, नए अध्यक्ष को लेकर की चर्चा
छत्तीसगढ़ में फिर हुआ बड़ा हादसा, मलबे में दबे मजदूर, 3 की हालत…
शिमला में टैक्सी चालक और टूरिस्ट में जमकर हाथापाई…मचा बवाल, जानें क्या है पूरा मामला
जोगिंद्रनगर में लोहड़ी पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया, पुरानी फसल काटने तथा नई फसल बोने के कारण….
हिमाचल में मौसम ने बदला मिजाज… बढ़ी शीतलहर लाहौल में बर्फबारी, जानें मौसम का पूरा हाल
मंडी में 15 से 17 जनवरी तक आयोजित होगा नगर खेल कुंभ, जानें कितने देने होंगे एंट्री फीस
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नादौन विधानसभा क्षेत्र के हड़ेटा में चार करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित इकोनॉमिक डेवलपमेंट एंड लाइवलीहुड जनरेशन परियोजना नवजीवन का शिलान्यास किया। इस परियोजना के तहत चिल्ड्रन पार्क, वॉकिंग ट्रेल, योगा की सुविधा, कैफेटेरिया, वॉच टावर तथा तीन कॉटेज सहित अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना से क्षेत्र में इको.टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा जिससे स्थानीय लोगों को रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे और उनकी आय में वृद्धि होगी। हडंेटा मंे आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुक्खू का पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर केसीसी बैंक चेयरमैन कुलदीप पठानिया, वरिष्ठ नेता डा पुष्पेन्द्र वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्षकांग्रेस सुमन भारती , पंचायत प्रधान संजय के अलावा एसपी भगत सिंह मौजूद रहे।
मुख्यमत्री सुक्खू ने कहा कि जंगल में कैसे पर्यटकों को आकर्षित किया जाए इस दृष्टि से ग्रामीण विकास मंत्रालय ने सर्वे करके हडेटा पंचायत का चयन किया है। क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा जंगल से घिरा हुआ क्षेत्र है । उन्होंने कहा कि नवजीवन प्रोजेक्ट के तहत दो करोड पहले चरण में स्वीकृत किया हैै और चार करोड रूपये पूरे प्रोजेक्ट पर खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नादौन विधानसभ में सभी सडकों को चौडा करके डबल लेन का काम किया जा रहा है और पूरे हमीरपुर जिला में यह कार्य जोरों से चला हुआ है।
मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जिला हमीरपुर में सभी सडकों के डबललेन करने का काम जोरों से चला हुआ है। उन्होने कहा कि जोलसप्पड में बन रहे मेडिकल कालेज में अब तक 470 करोड रूपये का खर्च किया जा चुका है और अब कैंसर अस्पताल बनाने केा काम भी किया जा रहा है। जिसके लिए शुरूआती दौर में 85 करोड रूपये स्वीकृत किया गया है। उन्होने बताया कि पिछली भाजपा सरकार ने सरकारी मेडिकल कालेजों को कमजोर करने का काम किया गया है लेकिन कांग्रेस सरकार स्वास्थ्य विभाग में विश्व स्तरीय टेक्नोजली का 1500 करोड रूपये का प्रोजेक्ट ला रही है।
मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में बडे बडे होटलों को पानी के रूप में सबसिडी दी गई जिससे प्रदेश में जनता के पैसों का दुरूपयोग किया गया है। सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बडे बडे उद्योगपतियों की बिजली की सबसिडी बंद की है और करोडों की सबसिडी से प्रदेश की आर्थिकी में लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि इन स्वास्थ्य सुविधाओं से बीमारी की सटीक पहचान हो पाएगी और लोगों को सस्ता व बेहतर इलाज मिलेगा। आईजीएमसी शिमला में 27 करोड़ रुपये से पैट स्कैन और टांडा, हमीरपुर, नेरचौक चिकित्सा महाविद्यालय और अटल सुपर स्पेशिएलिटी चिकित्सा संस्थान चमियाणा में ष्3.टेस्लाष् एमआरआई मशीनें स्थापित की जा रही हैं। मुख्यमत्री सुक्खू ने इस अवसर पर हडेटा में नया पटवार सर्कल बनाने के साथ , पंचायत भवन के भवन बनाने और पानी की पाइपों को बदलने , लोक निर्माण विभगा के साथ सडकों के लिए बजट उपलब्ध करवाने के लिए भी घोषणा की है।
छत्तीसगढ़ में फिर हुआ बड़ा हादसा, मलबे में दबे मजदूर, 3 की हालत…
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.