होम / मध्य प्रदेश / ग्रामीणों से पिट गए वन्यकर्मी, 45 लोगों पर केस दर्ज

ग्रामीणों से पिट गए वन्यकर्मी, 45 लोगों पर केस दर्ज

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : January 11, 2025, 7:07 pm IST
ADVERTISEMENT
ग्रामीणों से पिट गए वन्यकर्मी, 45 लोगों पर केस दर्ज
India News (इंडिया न्यूज),Ujjain News: MP के उज्जैन में गांव वालो ने वन विभाग की टीम पर हमला करके उनके वाहनों के साथ तोड़फोड़ की। इस बीच ग्रामीणों और वन्य कर्मियों को बीच खूब झूमा-झपटी हुई। दरअसल, ये विवाद गौवंश को जंगल में छोड़ने को लेकर हुआ है। ग्रामीण जंगल में गौवंशों को छोड़ना चाह रहे थे। जबकि वन्य कर्मी ऐसा करने से रोक रहे थे। विवाद का 1 वीडियो भी सामने आया है।  मामले में माकड़ौन पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों को तलाश रही है।करीब 45 लोगों पर केस दर्ज है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियों में ग्रामीणों और वन्य कर्मियों के बीच पहले बहस होती है, फिर झूमा-झपटी होने लगती है।

4 दर्जन से ज्यादा लोगों पर केस किया दर्ज

आपको बता दें कि घटनानुसार माकड़ौन स्थित ग्राम गुराड़िया गुर्जर के वन क्षेत्र में कुछ लोग मवेशियों को जबरदस्ती वन क्षेत्र में घुसा रहे थे। इसी दौरान गश्त कर रही वन विभाग की टीम में ने ग्रामीणों को मवेशियों को छोड़ने से मना किया। इसी बात पर विवाद होने पर ग्रामीणों ने वन रक्षकों पर लाठियों से हमला कर शासकीय वाहन भी फोड़ दिए।   मामला सामने आने पर पुलिस ने 4  दर्जन से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज किया।

Tags:

Ujjain News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT