होम / उत्तर प्रदेश / CM योगी के इंच-इंच लेंगे वापस लेंगे बयान का असर, सहारनपुर में वेरीफाई होंगी वक्फ की जमीनें

CM योगी के इंच-इंच लेंगे वापस लेंगे बयान का असर, सहारनपुर में वेरीफाई होंगी वक्फ की जमीनें

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 11, 2025, 7:55 pm IST
ADVERTISEMENT
CM योगी के इंच-इंच लेंगे वापस लेंगे बयान का असर, सहारनपुर में वेरीफाई होंगी वक्फ की जमीनें

India News(इंडिया न्यूज़), Waqf board land Verification: वक्फ संपत्तियों को लेकर सीएम योगी के बयान के बाद यूपी के सहारनपुर में वक्फ संपत्तियों के सत्यापन का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में कहा था कि वक्फ के नाम पर जमीन पर कब्जा करने वालों से एक-एक इंच जमीन वापस ली जाएगी।

योगी के इस बयान के बाद सहारनपुर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जिले में कुल 9335 वक्फ संपत्तियां हैं। प्रशासन अब इन सभी संपत्तियों की जांच और सत्यापन में जुटा है। 20 जनवरी तक रिपोर्ट तैयार कर सीएम कार्यालय को भेज दी जाएगी।

12 साल की मासूम के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, चेरे भाई के बर्थडे पार्टी में जा रही थी बच्ची, 3 आरोपी हुए गिरफ्तार

सभी संपत्तियों का होगा सत्यापन

जिला प्रशासन इन सभी वक्फ संपत्तियों का सत्यापन करा रहा है, ताकि पता चल सके कि वक्फ की आड़ में किसी ने इन पर कब्जा तो नहीं किया है। इसका सत्यापन कराया जाएगा। जिन संपत्तियों पर अवैध कब्जा पाया जाएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन जिले में वक्फ संपत्तियों और उनके क्षेत्रफल का सत्यापन करा रहा है। सत्यापन के बाद 20 जनवरी तक शासन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।

सूत्रों का कहना है कि इसी महीने लखनऊ में संयुक्त संसदीय समिति की मीटिंग है और उस बैठक में यूपी के विभिन्न जिलों की वक्फ संपत्तियों के सत्यापन की रिपोर्ट भेजी जाएगी।

अतिक्रमण करने वालों पर होगा एक्शन

सहारनपुर में वक्फ की जमीन पर कब्जा कर बंदरबांट करने के आरोप में कई लोगों पर जिला प्रशासन मुकदमा दर्ज कर चुका है। इन सभी पर वक्फ संपत्तियों को खुर्द-बुर्द कर मोटा मुनाफा कमाने का आरोप है। इसके अलावा कई लोग अभी भी जिला प्रशासन की रडार पर हैं और उनकी जांच भी चल रही है।

उधर, सीएम योगी के बयान के बाद मचे सियासी बवाल पर सपा और कांग्रेस के नेता सरकार पर हमलावर हैं। सपा और कांग्रेस नेताओं का कहना है कि दिल्ली में चुनाव होने की वजह से सीएम योगी दूसरे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए वक्फ पर बयान दे रहे हैं। सपा और कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि भाजपा ने हर जिले में आलीशान कार्यालय बना रखे हैं। ये किसकी जमीन पर बने हैं और पैसा कहां से आया, यह भी जांच का विषय है, जबकि भाजपा ने सपा और कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वक्फ की जमीनों पर कब्जा करने वाले ही सबसे ज्यादा डरे हुए हैं। वक्फ संपत्तियों के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Yuzvendra Dhanashree: धनश्री के प्यार में चहल ने कर दिया था कुछ ऐसा काम, हर क्रिकेटर के बस की बात नहीं

Tags:

Waqf board land Verification

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT