होम / राजस्थान / समोसे से आलू की जगह निकला ब्लेड,बाल-बाल बची ग्राहक की जान, फिर जो हुआ…

समोसे से आलू की जगह निकला ब्लेड,बाल-बाल बची ग्राहक की जान, फिर जो हुआ…

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 11, 2025, 11:46 pm IST
ADVERTISEMENT
समोसे से आलू की जगह निकला ब्लेड,बाल-बाल बची ग्राहक की जान, फिर जो हुआ…

India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: निवाई शहर के अहिंसा सर्किल पर स्थित जैन नमकीन भंडार से ऐसी चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। यहां एक ग्राहक को समोसा खरीदने के बाद उसमें ब्लेड का टुकड़ा मिला, जिससे बवाल मच गया। ग्राहक ने जैसे ही समोसे में चटनी डालकर खाने की कोशिश की, उसे अंदर ब्लेड का टुकड़ा दिखाई दिया। गनीमत रही कि उसने पहले ही देख लिया, वरना यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था।

ब्लेड देखकर दुकान में मचा बवाल

घटना के बाद ग्राहक ने तुरंत दुकानदार को इसकी जानकारी दी, जिससे वहां मौजूद लोग भड़क गए। समोसे में ब्लेड मिलने की खबर आग की तरह फैल गई, और देखते ही देखते दुकान के बाहर भीड़ जुट गई। लोग दुकानदार की लापरवाही को लेकर आक्रोशित हो गए।

विकसित भारत युवा नेताओं संवाद के बारे में डॉ. मांडविया ने कहा – विकसित भारत’ का सपना – हर युवा की जिम्मेदारी

खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई

मामले की सूचना मिलते ही जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने समोसे, चटनी और अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल इकट्ठा किए। गुर्जर ने प्रथम दृष्टि में दुकानदार की गंभीर लापरवाही की पुष्टि की और नियमानुसार सख्त कार्रवाई की बात कही। खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच के बाद जैन नमकीन भंडार के अलावा शहर के अन्य दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया। जांच के दौरान मिठाई की दुकान पर कई खाद्य पदार्थ खुले मिले, जो स्वच्छता और सुरक्षा मानकों का सीधा उल्लंघन थे।

भांकरोटा में फिर बड़ा हादसा,कोयला ट्राला पलटा, प्रशासन और हाईवे अथॉरिटी पर उठे सवाल

जानलेवा हो सकता था हादसा

गौरतलब है कि अगर ग्राहक ने समय रहते समोसे में ब्लेड का टुकड़ा न देखा होता, तो यह हादसा जानलेवा हो सकता था। ब्लेड से उसके मुंह और गले को गंभीर नुकसान पहुंच सकता था। इस घटना ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्राहक अब ऐसे मामलों को लेकर चिंतित हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Tags:

blade in niwai samosacase of blade in samosafood safety department samplejain namkeen bhandar negligenceLatest Tonk News in Hindiniwai food material investigationRajasthan Hindi NewsRajasthan Newstonk food safety departmentTonk Hindi Samachartonk newsTonk News in Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT