होम / विदेश / अंतिम क्षणों में Trump के शपथ ग्रहण समारोह का भारत को मिला न्योता, PM Modi नहीं…उनके खास दूत करेंगे इंडिया का प्रतिनिधित्व

अंतिम क्षणों में Trump के शपथ ग्रहण समारोह का भारत को मिला न्योता, PM Modi नहीं…उनके खास दूत करेंगे इंडिया का प्रतिनिधित्व

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : January 12, 2025, 11:44 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अंतिम क्षणों में Trump के शपथ ग्रहण समारोह का भारत को मिला न्योता, PM Modi नहीं…उनके खास दूत करेंगे इंडिया का प्रतिनिधित्व

Donald Trump Oath Ceremony (डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण समारोह)

India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump Oath Ceremony: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्र्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर के कई बड़े नेता शामिल होंगे। वहीं, भारत की तरफ से विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, ट्रंप-वेंस उद्घाटन समिति ने भारत सरकार को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। भारत सरकार का प्रतिनिधित्व एस. जयशंकर करेंगे। यह जानकारी मंत्रालय ने रविवार को दी। इस दौरान वह ट्रंप प्रशासन से भी मुलाकात कर सकते हैं। 

एस जयशंकर होंगे शामिल

इस मामले पर विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि, “ट्रंप-वेंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर विदेश मंत्री (ईएएम) डॉ. एस. जयशंकर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।” मंत्रालय ने अपने बयान में आगे कहा कि इस यात्रा के दौरान जयशंकर नए अमेरिकी प्रशासन के सदस्यों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों से भी मिलेंगे जो शपथ ग्रहण समारोह के लिए अमेरिका में होंगे।

टी20 के लायक नहीं हैं गिल और पंत? गौतम गंभीर ने पूरी तरह से किया इग्नोर! इस धुंआधार ओपनर सहित 5 खिलाड़ियों का कटा पत्ता

शी जिनपिंग और बेंजामिन नेतन्याहू हो सकते हैं शामिल

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे। इस बार उनकी सरकार में भारतीय मूल के कई लोग शामिल हैं। ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इसमें शपथ ग्रहण, परेड और औपचारिक कार्यक्रम शामिल होंगे। यह दिन मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस के साथ पड़ रहा है। इस दिन अमेरिका में राष्ट्रीय अवकाश रहेगा। 1997 के बाद यह पहला मौका है जब शपथ ग्रहण इस महत्वपूर्ण तिथि पर हो रहा है। इस बार डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिले शामिल हो सकते हैं।

चयनकर्ताओं ने फिर चौंकाया! इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हुई खतनाक गेंदबाज की वापसी, धाकड़ ऑल राउंडर को मिली उप-कप्तानी

Tags:

Donald TrumpPM ModiS. Jaishankar.Xi Jinping

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT