होम / छत्तीसगढ़ / नशे में धुत युवक ने पुलिस वाहन में की तोड़फोड़, आरक्षक के साथ की मारपीट

नशे में धुत युवक ने पुलिस वाहन में की तोड़फोड़, आरक्षक के साथ की मारपीट

BY: Shagun Chaurasia • LAST UPDATED : January 12, 2025, 12:26 pm IST
ADVERTISEMENT
नशे में धुत युवक ने पुलिस वाहन में की तोड़फोड़, आरक्षक के साथ की मारपीट

CG Crime

India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तिश्गढ़ में कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सिल्ली बोईदा में शराब के नशे में धुत एक युवक ने पुलिस वाहन में तोड़फोड़ और डायल 112 में तैनात आरक्षक के साथ मारपीट करने की घटना को अंजाम दिया। यह मामला उस समय सामने आया जब पुलिस को गांव में मारपीट की सूचना मिली और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची।

आरक्षक से की मारपीट

घटना के दौरान आरोपी युवक अनिल नायक ने पुलिस वाहन में जमकर तोड़फोड़ की। यही नहीं, वाहन में तैनात आरक्षक जितेंद्र रात्रै के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरक्षक ने स्थिति को संभालने की कोशिश की और बचाव में आरोपी को पीटते हुए वाहन में बैठाया। ग्रामीणों की मदद से आरोपी को थाने तक पहुंचाया गया।

गुना के प्रधान डाकघर में अब पासपोर्ट कार्यालय की शुरुआत, डाक विभाग की हुई खूब सराहना

नशे में हमेसा गाली-गलौज और मारपीट

स्थानीय ग्रामीणों और परिवारवालों के अनुसार, अनिल नायक अक्सर शराब के नशे में गाली-गलौज और मारपीट करता है। उसकी इन हरकतों से गांव के लोग लंबे समय से परेशान हैं। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी युवक पुलिस के साथ हाथापाई करता नजर आ रहा है। डायल 112 टीम को मारपीट की सूचना पर मौके पर बुलाया गया था। गांव में पहुंचने पर टीम ने पाया कि युवक शराब के नशे में उत्पात मचा रहा था। पुलिस के हस्तक्षेप पर भी वह शांत नहीं हुआ और वाहन में तोड़फोड़ करने लगा।

समय पर उचित कार्रवाई

फिलहाल आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस तरह की हरकत करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके। इस घटना ने गांव के लोगों को झकझोर दिया है और सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं।

SP की स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई, जुआ फड़ पर दबिश में 16 लाख रुपए की रकम और 17 आरोपी गिरफ्तार

Tags:

cg crime

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT