होम / उत्तराखंड / जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत बने 4 पिलर, मंदिर समिति ने की हटाने की मांग

जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत बने 4 पिलर, मंदिर समिति ने की हटाने की मांग

BY: Kavyanjali Gupta • LAST UPDATED : January 12, 2025, 12:49 pm IST
ADVERTISEMENT
जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत बने 4 पिलर, मंदिर समिति ने की हटाने की मांग

jageshwar dham corridor

India News (इंडिया न्यूज), jageshwar dham corridor: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम से होते हुए मानसखंड कॉरिडोर बनाने का कार्य शुरू हो गया है। जागेश्वर धाम में भगवान शिव के अनेक मंदिर स्थित हैं। जागेश्वर धाम के प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार पर बड़े-बड़े चार पिलर खड़े कर दिए गए हैं। मंदिर समिति के लोगों ने इन पिलर को हटाने की मांग की है। समिति के लोगों का कहना है कि पिलर से भक्तों को बड़ी परेशानी हो रही है। ऐसे में पिलर जल्द हटाए जाएं।

चुनाव से पहले फर्जी दस्तावेजों से वोटर आईडी कार्ड बनाने की कोशिश! दो गिरफ्तार

जागेश्वर धाम के पुजारी आचार्य निर्मल भट्ट ने कहा कि कहीं भी मंदिर में हम जाते तो मुख्य मंदिर के आगे पूरा खुला होता है। इससे मंदिर की शोभा भी ढंक रही है और आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत भी हो रही है। बहुत ज्यादा भीड़ होने पर यहां लाइन लगने में दिक्कत होती है। जो भक्त यहां पर ध्यान करते है, उन्हें भी दिक्कत होती है। पहले यह परिसर पूरा खुला था। लोग बगल में बैठकर पूजन भी किया करते थे। अब पिलर बनने से दिक्कत आ गई है। हमने मांग की है कि व्यवस्था की जाए, लेकिन ऐसी व्यवस्था नहीं जिससे लोगों को परेशानी हो।

महाकुंभ श्रद्धालुओं के वाहनों को लेकर नियम, जानिए कहां होगी पार्किंग और कहां बदले गए रूट

जागेश्वर मंदिर समिति के सदस्य नवीन भट्ट ने कहा कि मंदिर के सामने चार पिलर बनाना गलत है। इससे मंदिर की प्राकृतिक शोभा खराब हो रही है और यात्रियों को भी तमाम दिक्कत हो रही है। हमने इस पिलर को हटाने की मांग की थी। यह एक प्राचीन मंदिर है और इसकी भव्यता बनी रहनी चाहिए।

Tags:

jageshwar dham corridor

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT