होम / उत्तर प्रदेश / कन्नौज हादसे की दिल दहला देने वाली वीडियो आई सामने, कैसे चंद सेकंड के अंदर हुआ भयानक हादसा

कन्नौज हादसे की दिल दहला देने वाली वीडियो आई सामने, कैसे चंद सेकंड के अंदर हुआ भयानक हादसा

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : January 12, 2025, 1:15 pm IST
ADVERTISEMENT
कन्नौज हादसे की दिल दहला देने वाली वीडियो आई सामने, कैसे चंद सेकंड के अंदर हुआ भयानक हादसा

Kannauj Railway Accident

India News (इंडिया न्यूज़),Kannauj Railway Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत अचानक गिर गई। शनिवार को हुए इस हादसे का भयावह वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे चंद सेकेंड में निर्माणाधीन बिल्डिंग का एक हिस्सा ढह गया। इस हादसे के बाद मलबे से 28 मजदूरों को बाहर निकाला गया है। वहीं विपक्ष ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को हादसे के वक्त कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन बिल्डिंग में 40 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे। अब घटना के बाद मलबे से 28 मजदूरों को बाहर निकाला गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हालात पर नजर बनाए हुए हैं। कन्नौज हादसे का सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को बचाव और हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।

 

जयपुर में 52 दिन से जारी किसानों का विरोध, जेडीए की नींदड़ योजना पर सरकार से तनातनी जारी

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे की जांच के लिए पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है। रेलवे ने हादसे में मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये और गंभीर रूप से घायल श्रमिकों को 2.5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हादसे के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और लापरवाही का आरोप लगाया है।

हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा एनकाउंटर मामले में CBI की इंट्री, 5 पुलिसकर्मियों पर आरोप फर्जी या सही?

कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने दी ये जानकारी

कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बताया कि छत की शटरिंग गिरने से हादसा हुआ है। रेलवे के बचाव के लिए उपकरण भेज दिए गए हैं। डीएम ने बताया कि हादसे में घायल 9 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Pakistan Army के 10 जवानों का अपहरण, डकैतों ने कपड़े उतरवाकर किया ऐसा काम, मुंह दिखाने लायक नहीं बचे सहबाज शरीफ

Tags:

Kannauj Railway Accident

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT