India News (इंडिया न्यूज),Shivpuri: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जिले के सहरिया आदिवासियों के हेल्थ पर विशेष ध्यान देने की पहल शुरू की है। आपको बता दें कि इसी क्रम में इन सहरिया आदिवासियों के स्वास्थ्य देखभाल के लिए पीएम जनमन योजना के तहत 10 मेडिकल मोबाइल यूनिट एंबुलेंस की शुरुआत हुई है। यह यूनिट गांव-गांव जाकर सहरिया आदिवासी समाज को उपचार मुहैया कराएंगी।
मृत्युदर में कमी नहीं आ रही है
आपको बता दें कि शिवपुरी जिले में सहरिया बाहुल्य गांवों में आदिवासी समुदाय की विभिन्न बीमारियों की चपेट में आकर, समय पर इलाज न कराने के कारण बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के बावजूद मृत्युदर में कमी नहीं आ रही है। इसके अलावा सहरिया समाज अभी भी गांव के झोलाझाप डाक्टरों तक ही सीमित रहकर अपने मर्ज को बिगाड़ता रहता है, इस कारण गंभीर बीमारियों की शुरूआत में ही स्क्रीनिंग नहीं हो पाती। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने शिवपुरी जिले के सहरिया बाहुल्य 186 गांवों में आदिवासियों के घर तक दस्तक देकर उन्हें उपचार मुहैया कराने के लिए PM जनजाति न्याय महाभियान योजना तैयार की है।
10 मोबाइल मेडिकल यूनिट स्वीकृत की गई हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी क्रम में शिवपुरी जिले में 10 मोबाइल मेडिकल यूनिट स्वीकृत की गई हैं। यह यूनिट गांव-गांव जाकर सहरिया आदिवासी समाज को उपचार मुहैया कराएगी। इन मोबाइल यूनिट का संचालन राज्य स्तर से सांइंराम टेकनो मैनेजमेंट शोल्यूशन प्रायवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। जिले भर में इन मोबाइल यूनिट का शुभारंभ किया गया है। शिवपुरी, कोलारस, बदरवास, पिछोर, पोहरी और करैरा में विधायकों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने इन मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर इन्हें अपने-अपने क्षेत्र में काम करने के लिए रवाना कर दिया गया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.