होम / उत्तर प्रदेश / वाराणसी के रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में डेढ़ महीने तक नहीं मिलेगा नॉनवेज, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला?

वाराणसी के रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में डेढ़ महीने तक नहीं मिलेगा नॉनवेज, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला?

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 12, 2025, 3:39 pm IST
ADVERTISEMENT
वाराणसी के रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में डेढ़ महीने तक नहीं मिलेगा नॉनवेज, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला?

India News(इंडिया न्यूज़)Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ के दौरान वाराणसी के सभी रेलवे स्टेशन परिसरों और रवाना होने वाली ट्रेनों की पैंट्री में नॉनवेज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ, जीआरपी और सीआरपीएफ के जवान अलर्ट पर रहेंगे। ट्रेन के आने और जाने पर उनकी आंतरिक टीम सक्रिय हो जाएगी, ताकि यात्रियों को प्लेटफॉर्म से सुरक्षित बाहर निकाला जा सके और उन्हें गाइड किया जा सके।

यह जानकारी वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के निदेशक अर्पित गुप्ता ने दी। स्टेशन निदेशक ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए तीन हेल्पडेस्क बनाए गए हैं, एक मुख्य प्रवेश द्वार पर और दो होल्डिंग एरिया में। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम सक्रिय रहेगी। डॉक्टर के साथ पैरा मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहेगा। स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार पर 108 एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेशी टीम का ऐलान, इन दो दिगज्जों को निकाल किया बाहर, इस नए खिलाड़ी का होगा डायरेक्ट डेब्यू

साफ-सफाई और सुरक्षा का रखा जा रहा है खास ख्याल

वाराणसी के मंडलायुक्त ने महाकुंभ को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में तय हुआ कि ऑटो, ई-रिक्शा और मोटर बोट का किराया तय कर दिया गया है। यात्रियों और श्रद्धालुओं से इससे ज्यादा किराया नहीं लिया जाएगा। रिवर्स फ्लो को देखते हुए बसंत पंचमी से महाशिवरात्रि तक स्टेशन, गंगा घाट और धार्मिक स्थलों के आसपास साफ-सफाई और सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने से लेकर घाटों पर साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं पर खास ध्यान देना होगा।

एनडीआरएफ और गोताखोरों को किया जा रहा है तैयार

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घाट के दोनों ओर जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवान सक्रिय रहेंगे। स्नान के लिए स्थान सुनिश्चित किए जाएंगे और गोताखोरों को सक्रिय रखा जाएगा। महाकुंभ के दौरान पूरे शहर में सफाई अभियान युद्ध स्तर पर जारी रहेगा। यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। विश्वनाथ मंदिर में भीड़ प्रबंधन की भी समीक्षा की गई है। प्रशासन की कोशिश है कि महाकुंभ के लिए प्रयागराज से काशी आने वाला कोई भी श्रद्धालु यहां से सुखद अनुभूति और मीठी यादें लेकर जाए।

Ashok Gehlot News: अशोक गहलोत की सफल हुई सर्जरी , गंभीर बीमारी से थे पीड़ित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Tags:

Maha kumbh 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT