होम / मध्य प्रदेश / सौरभ शर्मा की डायरी में निकले TM-TC जैसे कोड वर्ड, डायरी ने बढ़ाया सियासी पारा, भाजपा और कांग्रेस आए आमने-सामने

सौरभ शर्मा की डायरी में निकले TM-TC जैसे कोड वर्ड, डायरी ने बढ़ाया सियासी पारा, भाजपा और कांग्रेस आए आमने-सामने

BY: Kavyanjali Gupta • LAST UPDATED : January 12, 2025, 3:50 pm IST
ADVERTISEMENT
सौरभ शर्मा की डायरी में निकले TM-TC जैसे कोड वर्ड, डायरी ने बढ़ाया सियासी पारा, भाजपा और कांग्रेस आए आमने-सामने

Saurabh Sharma Bribe Case

India News (इंडिया न्यूज), Saurabh Sharma Bribe Case: परिवहन विभाग के पूर्व गार्ड सौरभ शर्मा की डायरी के कुछ पन्ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें टीएम और टीसी के नाम पर करोड़ों रुपये के लेन-देन की बात लिखी है। इस कोड वर्ड से कांग्रेस अब अलग-अलग मतलब निकाल रही है। कांग्रेस का दावा है कि टीएम का मतलब ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर है जबकि टीसी का मतलब ट्रांसपोर्ट कमिश्नर है।

गौरतलब है कि परिवहन विभाग के पूर्व गार्ड सौरभ शर्मा के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब सौरभ शर्मा मामले में डायरी के कुछ पन्ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें कालेधन का हिसाब-किताब लिखा है। एक अनुमान के मुताबिक सौरभ शर्मा की डायरी में लिखे कोड वर्ड में 50 करोड़ से ज्यादा का हिसाब किताब है।

करोड़ों रुपए की कमाई का जिक्र

डायरी के पन्नों में 51 आरटीओ दफ्तरों और 19 चौकियों से हर महीने करोड़ों रुपए की आय होने का जिक्र है। कांग्रेस ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे डायरी के पन्नों में टीएम और टीसी का मतलब परिवहन मंत्री और परिवहन आयुक्त से है।

कांग्रेस का हाथ छोड़कर उद्धव लौट रहे हिंदुत्व की राह पर, गठबंधन का नया रास्ता खोलते नजर आ रहे फडणवीस, पूरा मंजर देख गुस्से में लाल हो गए शिंदे

वसूली के मामले में बना सेंधवा बैरियर नंबर वन

डायरी के पन्नों में जानकारी दर्ज है कि सबसे ज्यादा अवैध वसूली चेक पोस्ट से होती है। सेंधवा के बाद सबसे ज्यादा वसूली के मामले में नयागांव, मुरैना, सिकंदरा, सागर, शाहपुर का नाम लिखा गया है। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि जब वसूली कम होती थी तो समय-समय पर राशि समायोजित कर दी जाती थी, लेकिन रिश्वत की राशि पूरी दी जाती थी।

Ashok Gehlot News: अशोक गहलोत की सफल हुई सर्जरी , गंभीर बीमारी से थे पीड़ित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मुख्यमंत्री ने कराया चेकपोस्ट बंद

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 1 जुलाई 2024 से मध्य प्रदेश में सभी चेक पोस्ट बंद करने के निर्देश जारी किए। इसके बाद सौरभ शर्मा का मामला सामने आया। सौरभ शर्मा अपनी डायरी में प्रति माह 10 करोड़ से अधिक की कमाई दर्ज करते थे। सूत्रों के अनुसार डायरी में कई नेताओं के नाम भी दर्ज हैं।

Tags:

Saurabh Sharma Bribe Case

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT