होम / दिल्ली / Delhi News: कैग रिपोर्ट पर दिल्ली में सियासी घमासान! AAP ने BJP पर साधा निशाना

Delhi News: कैग रिपोर्ट पर दिल्ली में सियासी घमासान! AAP ने BJP पर साधा निशाना

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 12, 2025, 4:31 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi News: कैग रिपोर्ट पर दिल्ली में सियासी घमासान! AAP ने BJP पर साधा निशाना

Delhi News

India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और कैग रिपोर्ट को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच घमासान तेज हो गया है। जानकारी के मुताबिक, आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर फर्जी रिपोर्ट के आधार पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी दफ्तर में तैयार कागज को कैग रिपोर्ट बता रही है, जबकि यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल या विधानसभा अध्यक्ष तक नहीं पहुंची है।

Delhi News: दिल्ली में सर्दी से 474 बेघर लोगों की मौत! NGO का दावा, मुख्य सचिव को मिली लिखी चिट्ठी

मुफ्त योजनाओं पर दिया तर्क

ऐसे में, प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली, पानी, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं देकर भी दिल्ली का बजट मुनाफे में रखा। इसके विपरीत, गुजरात और महाराष्ट्र 4.5 लाख करोड़ तथा मध्य प्रदेश 7.5 लाख करोड़ के घाटे में हैं। बता दें, उन्होंने बीजेपी पर आयुष्मान भारत योजना की आड़ में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी कैग की रिपोर्ट पर बहस करने से बचती है। प्रियंका कक्कड़ ने दावा किया कि बीजेपी के पास मुख्यमंत्री पद का चेहरा और कोई एजेंडा नहीं है।

शराब घोटाले और द्वारका एक्सप्रेसवे पर सवाल

ऐसे में, आप प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी ने पहले भी तथाकथित शराब घोटाले का आरोप लगाया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। साथ ही, 550 करोड़ रुपये में बनने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे की लागत 7500 करोड़ रुपये तक बढ़ने पर सवाल उठाया। जानकारी के अनुसार, प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी को चुनौती दी कि वह कैग की रिपोर्ट के निष्कर्षों पर बहस करे और जनता के सामने मुख्यमंत्री पद का चेहरा और एजेंडा स्पष्ट करे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता झूठे आरोपों से गुमराह नहीं होगी।

Bihar Sports University: बिहार की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को यूजीसी की मान्यता, कौन बने पहले वाइस चांसलर?

Tags:

delhi news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT