होम / दिल्ली / Delhi News: करावल नगर से टिकट कटने पर भावुक हुए मोहन सिंह बिष्ट! कपिल मिश्रा को मिला मौका

Delhi News: करावल नगर से टिकट कटने पर भावुक हुए मोहन सिंह बिष्ट! कपिल मिश्रा को मिला मौका

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 12, 2025, 4:49 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi News: करावल नगर से टिकट कटने पर भावुक हुए मोहन सिंह बिष्ट! कपिल मिश्रा को मिला मौका

Delhi News

India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें करावल नगर से निवर्तमान विधायक मोहन सिंह बिष्ट का नाम शामिल नहीं था। उनकी जगह इस सीट से कपिल मिश्रा को टिकट दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, इस फैसले से नाराज और दुखी मोहन सिंह बिष्ट एक इंटरव्यू के दौरान भावुक हो गए और रो पड़े।

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर को प्रशासन ने कैंप बनाने से रोका, 11 दिन से लगातार हैं आमरण अनशन पर

मोहन सिंह बिष्ट का बयान

ऐसे में, मोहन सिंह बिष्ट ने दावा किया है कि बीजेपी आलाकमान ने उन्हें मुस्तफाबाद से टिकट देने का आश्वासन दिया है। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि वह करावल नगर के अलावा किसी अन्य सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने 17 जनवरी से पहले करावल नगर सीट से नामांकन दाखिल करने की बात कही। इसके साथ ही कांग्रेस ज्वाइन करने की अटकलों को भी उन्होंने खारिज कर दिया। इसके अलावा, मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, “जनता को पता है कि जमीन पर काम करने वाले और हवा-हवाई नेताओं में क्या फर्क है। 8 फरवरी को यह साबित हो जाएगा कि असली काम कौन करता है।” उन्होंने बीजेपी के फैसले पर असहमति जताते हुए कहा कि किसी भी उम्मीदवार को उतारने से जीत की गारंटी नहीं होती।

कपिल मिश्रा का दावा

कपिल मिश्रा, जिन्हें करावल नगर से टिकट दिया गया है, ने इस फैसले पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “करावल नगर की जनता उत्साहित है, और हम इस बार रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे। दिल्ली में बदलाव की लहर है और बीजेपी सरकार बनाने जा रही है।” दूसरी आवाज मोहन सिंह बिष्ट ने 2020 में आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक को हराया था। 2015 में भी उन्हें करावल नगर से टिकट मिला था, लेकिन उस वक्त कपिल मिश्रा ने उन्हें हराया था। ऐसे में, बीजेपी के इस फैसले ने करावल नगर की राजनीति को गर्मा दिया है। अब देखना यह होगा कि जनता किसे अपना समर्थन देती है।

सौरभ शर्मा की डायरी में निकले TM-TC जैसे कोड वर्ड, डायरी ने बढ़ाया सियासी पारा, भाजपा और कांग्रेस आए आमने-सामने

Tags:

delhi news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT