संबंधित खबरें
महाकुंभ 2025: पौष पूर्णिमा से पहले संगम में श्रद्धालुओं का सैलाब, 50 लाख ने लगाई आस्था की डुबकी
योगी सरकार का भगीरथ प्रयास, हर घंटे दो लाख श्रद्धालु सुगमता के साथ कर सकेंगे स्नान
राष्ट्रीय युवा दिवस पर किया गया भव्य नमामि गंगे यज्ञ, कई स्वयंसेवी संगठनों ने लिया हिस्सा
जय गुरुदेव संगत ने निकाली शाकाहारी संदेश फेरी, मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने पूर्वोत्तर के संतों के शिविर का किया उद्घाटन
महाकुंभ की भव्यता देख मौलाना रजवी हुए CM योगी के कायल, कहा- 'पाकिस्तान की अवाम भी …'
संगम की रेती पर श्रद्धालुओं का रेला, पौष पूर्णिमा से पहले लाखों श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान
India News(इंडिया न्यूज़)Mahakumbh 2025: एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन भी रविवार को उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी प्रयागराज में महाकुंभ मेले में जाएंगी। कुंभ मेले में पहुंचने से पहले वह भगवा वस्त्र पहने नजर आईं। भगवा वस्त्र पहनने के साथ लॉरेन ने अपना नाम भी बदल लिया। गुरु निरंजनी पीठाधीश्वर महंत कैलाशानंद गिरि ने उन्हें अपना गोत्र बताया। उनका नाम भी कमला रखा गया। वह पश्चिमी परिधान की जगह संन्यासी चोला पहने नजर आईं।
रिपोर्ट के मुताबिक, लॉरेन प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में कमला बनकर सनातन धर्म को समझेंगी। इस दौरान वह यहां आयोजित कथा और प्रवचन में हिस्सा लेंगी। स्वामी कैलाशानंद गिरि के मुताबिक लॉरेन जॉब्स सनातन में काफी रुचि रखती हैं। वह गिरि को अपना पिता मानती हैं। स्वामी कैलाशानंद गिरि ने उन्हें अपना गोत्र बताया था। फिलहाल वह अपनी टीम के साथ वाराणसी में रह रही हैं।
लॉरेन पॉवेल 13 जनवरी को काशी से प्रयागराज जाएंगी। महाकुंभ में वह श्रीनिरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि की छावनी में रहेंगी। वह 10 दिनों तक कल्पवास करेंगी। वह साधुओं की संगति में रहकर सनातन, आध्यात्म और भारतीय संस्कृति की जानकारी लेंगी।
स्टीव जॉब्स के परिवार का सनातन धर्म से पुराना लगाव है। लॉरेन से पहले उनके पति स्टीव भी 1970 में भारत आए थे। उन्होंने नैनीताल में नीम करौली धाम के दर्शन किए और एक सप्ताह तक एकांतवास भी किया। स्टीव नीम करौली बाबा को अपना गुरु मानते हैं। अब उनकी पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स उर्फ कमला भी सनातन धर्म में आस्था रखती हैं और वह कैलाशानंद गिरि को अपना गुरु मानती हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.