होम / उत्तराखंड / उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस; 5 की मौत- कई घायल

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस; 5 की मौत- कई घायल

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 12, 2025, 9:13 pm IST
ADVERTISEMENT
उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस; 5 की मौत- कई घायल

India News(इंडिया न्यूज़)Uttarakhand bus accident: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में रविवार शाम एक भीषण हादसा हुआ। यहां एक निजी बस खाई में गिर गई, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 17 लोग घायल हो गए। बस पौड़ी से देहलचोरी जा रही थी, जिसमें 220 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल को रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे सूचना मिली कि देहलचोरी के पास एक बस अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ श्रीनगर और सतपुली चौकियों से एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायल यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे में 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और एक को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। घायलों में से 8 को बाद में श्रीनगर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी 9 घायलों को पौड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

किसान सलाहकार का शव मुजफ्फरपुर में बरामद ,ग्रामीणों में दहशत का माहौल,पुलिस ने शुरू की जांच

सीएम धामी ने दुःख प्रकट किया

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है। धामी ने कहा कि पौड़ी में केंद्रीय विद्यालय जाने वाली सड़क पर हुई बस दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार मिला है, जिसमें 5 यात्रियों की मृत्यु हो गई है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य चला रहा है। घायलों का नजदीकी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

सीएम ने कहा, ‘मैं बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’ अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि पीड़ितों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित करने का कार्य जारी है।

राष्ट्रीय युवा दिवस पर किया गया भव्य नमामि गंगे यज्ञ, कई स्वयंसेवी संगठनों ने लिया हिस्सा

Tags:

Uttarakhand Bus Accident

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT