संबंधित खबरें
'कितना भी बड़ा आदमी हो, बक्शा नहीं जायेगा', CM भजनलाल शर्मा ने किसे दे डाली चेतावनी?
श्रीगंगानगर में दर्दनाक सड़क हादसा, कोहरे की चपेट में आई रोडवेज बस और बोलेरो, 3 की मौत
भीलवाड़ा में ओवरब्रिज पर ओवरटेक के चक्कर में पलटी बस, 25 घायल, मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस
क्यों बस कंडक्टर ने IAS अधिकारी कर दी जमकर पिटाई, वजह जान हैरान रह जाएंगे
नागौर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब, 144 साल बाद शाही स्नान का अद्भुत संयोग
राजस्थान में अंगीठी बनी मौत का कारण,दो घटनाओं में चार की मौत, दो गंभीर
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan ka Mausam: राजस्थान के कई हिस्सों में इस समय भीषण ठंड का प्रकोप जारी है। जालौर जिले में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के कारण जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 13 और 14 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किए। जालौर में बड़ी ठंड को देखते हुए कक्षा 9 और उससे ऊपर के छात्रों के लिए स्कूल का समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया गया है। हालांकि, शिक्षकों और स्कूल स्टाफ को समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
जयपुर में भी ठंड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर के आदेशानुसार 13 जनवरी को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। यह निर्णय मौसम विभाग की ओर से जारी शीतलहर की चेतावनी के आधार पर लिया गया है। हालांकि, यह छुट्टी सिर्फ छात्रों के लिए लागू है और शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ को स्कूल में उपस्थित रहना अनिवार्य है। आदेश के उल्लंघन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
राजस्थान के कुछ हिस्सों में हाल ही में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि भी दर्ज की गई है, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, रविवार सुबह कुछ स्थानों पर घना कोहरा भी छाया रहा। शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एहतियातन यह कदम उठाया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ठंड के बने रहने की संभावना जताई है। ऐसे में अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को पर्याप्त गर्म कपड़े पहनाएं और ठंड से बचाव के उपाय सुनिश्चित करें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.