होम / दिल्ली / Delhi Weather Report: घने कोहरे का सितम बढ़ा! अगले 3 दिन में मौसम लेगा बड़ा करवट

Delhi Weather Report: घने कोहरे का सितम बढ़ा! अगले 3 दिन में मौसम लेगा बड़ा करवट

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 13, 2025, 9:27 am IST
ADVERTISEMENT
Delhi Weather Report: घने कोहरे का सितम बढ़ा! अगले 3 दिन में मौसम लेगा बड़ा करवट

Delhi Winter

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 17.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जानकारी के मुताबिक, सर्दियों का स्तर 87 से 100 प्रतिशत के बीच रहा।

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण के बीच राहत, इन कामों पर लगा बैन खत्म, जानें ग्रैप-3 हटने के बाद अब आप क्या-क्या कर पाएंगे?

वायु गुणवत्ता आई खराब श्रेणी में

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम 6 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 273 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। बता दें, आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, रोहिणी और वजीरपुर सहित 17 स्थानों पर वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ रही। इसके अलावा, कोहरे और शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार सोमवार सुबह दिल्ली में कोहरे का असर दिखा। दूसरी तरफ, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले तीन दिनों तक घने कोहरे और भीषण ठंड की संभावना है। इस दौरान तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। आईएमडी ने सोमवार के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।

अगले 3 दिनों में मौसम बरसाएगा कहर

14 से 16 जनवरी के दौरान घने कोहरे के साथ तापमान में और गिरावट होने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ेगी। मौसम विभाग ने दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में शीतलहर जारी रहने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही, सबसे ठंडी जगहें सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, आया नगर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रिज क्षेत्र में यह 8.8 डिग्री और लोधी रोड पर 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा। आने वाले दिनों में ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें और सतर्क रहें।

मधुबनी को नीतीश कुमार की बड़ी सौगात, 1,107 करोड़ की योजनाएं और 500 एकड़ में बनेगा औद्योगिक क्षेत्र

 

Tags:

Delhi Weather Report

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT