होम / विदेश / पजामे से बाहर आकर Yunus ने अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को ललकारा, मंत्री को बर्खास्त करने की कर दी मांग, जानिए क्या है शेख हसीना से कनेक्शन?

पजामे से बाहर आकर Yunus ने अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को ललकारा, मंत्री को बर्खास्त करने की कर दी मांग, जानिए क्या है शेख हसीना से कनेक्शन?

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : January 13, 2025, 10:27 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

पजामे से बाहर आकर Yunus ने अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को ललकारा, मंत्री को बर्खास्त करने की कर दी मांग, जानिए क्या है शेख हसीना से कनेक्शन?

Muhammad Yunus (मोहम्मद यूनुस)

India News (इंडिया न्यूज), Muhammad Yunus: भारत से हर मुद्दे पर लड़ाई करने में जुटी बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार अब ब्रिटेन से दो-दो हाथ करने के मूड में लग रही है। अब मोहम्मद यूनुस के निशाने पर ब्रिटेन के पीएम कीर स्टारमर आ गए हैं। इसके पीछे की वजह शेख हसीना की भतीजी ट्यूलिप सिद्दीकी बताई जा रही है। दरअसल, पूरा मामला ये है कि सिद्दीकी स्टारमर सरकार में मंत्री हैं। यूनुस ने कीर स्टारमर पर सिद्दीकी को बचाने का गंभीर आरोप लगाया है और उन्हें तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है। यूनुस का कहना है कि सिद्दीकी और उनका परिवार भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। 

ब्रिटेन की विपक्षी पार्टियां बना रही मुद्दा

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, ब्रिटेन की विपक्षी पार्टियां लगातार इसे मुद्दा बना रही हैं लेकिन स्टारमर उन्हें बचाने में लगे हैं। ट्यूलिप सिद्दीकी ब्रिटेन की कीर स्टारमर सरकार में श्रम मंत्री हैं। इसके अलावा वह ब्रिटेन के वित्त मंत्रालय में आर्थिक सचिव हैं और उनकी भूमिका ब्रिटेन के बाजारों में भ्रष्टाचार से निपटना है। यूनुस ने द संडे टाइम्स से कहा कि वह चाहते हैं कि ब्रिटेन का भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) शेख हसीना की भतीजी की संपत्तियों की जांच करे। हसीना के अवामी लीग सहयोगियों द्वारा ब्रिटेन में खरीदी गई संपत्तियों को बांग्लादेश को वापस किया जाना चाहिए। यूनुस ने अखबार से कहा, “यह अंतरिम सरकार की मंशा है। उन्हें वापस कैसे लाया जाए।”

17 अक्टूबर को आए थे चेन्नई… 16 जनवरी को हो रहा था वीजा समाप्त, SSB ने सीमा पार कर रहे 2 विदेशी नागरिकों को पकड़ा

ट्यूलिप सिद्दीकी ने क्या कहा?

पिछले हफ्ते ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि सिद्दीकी लंदन की कुछ प्रॉपर्टी में रहते हैं, जो उन्हें अवामी लीग ने गिफ्ट की हैं। इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए शेख हसीना की भतीजी ट्यूलिप सिद्दीकी ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। रविवार को विपक्षी नेता केमी बेडेनोच ने प्रधानमंत्री स्टारमर से सिद्दीकी को बर्खास्त करने की मांग की। बेडेनोच ने कहा कि उन्होंने अपने निजी दोस्त को भ्रष्टाचार विरोधी मंत्री नियुक्त किया और खुद उन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। स्टारमर ने पिछले हफ्ते कहा था कि उन्हें सिद्दीकी पर भरोसा है।

ट्यूलिप सिद्दीकी पर क्या-क्या आरोप है? 

संडे टाइम्स ने खुलासा किया था कि दो बांग्लादेशी कारोबारियों ने 2005 में शेख हसीना की सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील मोइन गनी को ब्रिटेन के हैम्पस्टेड में एक फ्लैट गिफ्ट किया था। फिर इसके बाद साल 2009 में गनी ने सिद्दीकी की बहन अजमीना को गिफ्ट किया था। बाद में ब्रिटेन की मंत्री ट्यूलिप सिद्दीकी खुद इसमें रहने लगीं। इसके अलावा उनके पास यूके के किंग्स क्रॉस में भी एक फ्लैट है, जो उन्हें 2004 में अब्दुल मोतालिफ ने दिया था। वे शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी से भी जुड़ी हैं। उन्होंने इस घर को किराए पर दे रखा है। दावा किया गया था कि सिद्दीकी की मां रेहाना लंदन में 1.4 मिलियन पाउंड यानी 15 करोड़ रुपये के घर में रह रही थीं। यह घर बांग्लादेशी कारोबारी सलमान एफ रहमान के परिवार का था। वे हसीना सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग से 12000 से ज्यादा इमारतें हो गई स्वाहा, 24 की मौत और 16 अब भी लापता, अग्नि का ये तांडव आखिर कब थमेगा?

Tags:

Keir StarmerMuhammad YunusSheikh HasinaTulip siddiq

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT