होम / राजस्थान / भीलवाड़ा में ओवरब्रिज पर ओवरटेक के चक्कर में पलटी बस, 25 घायल, मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस

भीलवाड़ा में ओवरब्रिज पर ओवरटेक के चक्कर में पलटी बस, 25 घायल, मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : January 13, 2025, 10:38 am IST
ADVERTISEMENT
भीलवाड़ा में ओवरब्रिज पर ओवरटेक के चक्कर में पलटी बस, 25 घायल, मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस

भीलवाड़ा में ओवरब्रिज पर ओवरटेक के चक्कर में पलटी बस

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Bhilwara Accident: भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र के धूल खेड़ा ओवरब्रिज पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया।

ओवरटेक करने के दौरान डिवाइडर से टकराई

उज्जैन से पुष्कर जा रही स्लीपर बस ओवरटेक करने के दौरान डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में 25 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 5 बजे हुई। बस पलटने के बाद चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण और वाहन चालक मौके पर पहुंचे। मांडल थाने के एएसआई पृथ्वीराज अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।

Mahakumbh 2025: आस्था और संस्कृति के इस महापर्व में अब तक 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

12 गंभीर घायलों को भर्ती कराया

घायलों को बस से बाहर निकालने के लिए 108 एंबुलेंस और हाईवे एंबुलेंस बुलाई गईं। घायलों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां 12 गंभीर घायलों को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मौके पर यातायात सुचारू रखने का प्रबंध किया और स्थिति को संभाला। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी भी यात्री की जान नहीं गई। यह घटना स्लीपर बसों की सुरक्षा और ओवरटेकिंग के खतरों पर सवाल खड़े करती है। यात्रियों को यात्रा के दौरान सतर्क रहने और सुरक्षित ड्राइविंग सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।

अगर मकर संक्रांति के दिन इस विधी से कर दी सूर्य देव की पूजा, कभी नही होंगे दुख के भोगी, तारे की तरह चमकेंगे भाग्य!

Tags:

Rajasthan Bhilwara Accident

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT