दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा अधिसूचना जारी होने के साथ 10 फरवरी से प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज, सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP की उम्मीदवार आतिशी अपना नामांकन पत्र भरेंगी। नामांकन दाखिल करने से पहले CM मंदिर में माथा टेकने जाएंगी।