होम / दिल्ली / ट्रक और बाइक की टक्कर में 2 युवकों की दर्दनाक मौत! एक गंभीर घायल

ट्रक और बाइक की टक्कर में 2 युवकों की दर्दनाक मौत! एक गंभीर घायल

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 13, 2025, 11:30 am IST
ADVERTISEMENT
ट्रक और बाइक की टक्कर में 2 युवकों की दर्दनाक मौत! एक गंभीर घायल

Road Accident

India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: दिल्ली के महादेव चौक के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब हरियाणा के मुरथल से लौट रहे तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार थे और उनकी बाइक एक ट्रक से टकरा गई। बता दें, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

सरसों के तेल को लेकर पति-पत्नी में शुरू हुआ झगड़ा, पुलिस तक पहुंचा मामला

जानें पुरी घटना  

इस मामले में पुलिस के अनुसार, हादसे की सूचना उन्हें सुबह 4:19 बजे पीसीआर कॉल के जरिए मिली। इसके बाद मौके पर पहुंचने पर पुलिस को लावारिस मोटरसाइकिल मिली, जबकि घायलों को पहले ही अस्पताल ले जाया जा चुका था। डॉक्टरों ने अस्पताल में संजय (20) को मृत घोषित कर दिया, जबकि शुभाष (26) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीसरा घायल युवक, आकाश (18), गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल, पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी है। इस भीषण हादसे के बाद ट्रक और उसके चालक की पहचान करने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बाइक तेज रफ्तार में थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

पीड़ितों की जानकारी

बता दें घायलों में आकाश ने 10वीं तक पढ़ाई की थी, संजय ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर का छात्र था, और शुभाष एक निजी कंपनी में कार्यरत था। तीनों युवक हरियाणा के मुरथल के निवासी थे। ऐसे में, तेज रफ्तार ही हादसे की वजह बनी। यह हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की वजह से हुआ है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच जारी है।

Good Luck Guru : आज इन 4 राशि के लोगों की कोई इच्छा हो सकती है पूरी | Daily Horoscope | India News

Tags:

Road accident

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT