होम / दिल्ली / 'कैग रिपोर्ट' पर दिल्ली सरकार से हाई कोर्ट ने किए सवाल! जानिए डिटेल में

'कैग रिपोर्ट' पर दिल्ली सरकार से हाई कोर्ट ने किए सवाल! जानिए डिटेल में

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 13, 2025, 1:34 pm IST
ADVERTISEMENT
'कैग रिपोर्ट' पर दिल्ली सरकार से हाई कोर्ट ने किए सवाल! जानिए डिटेल में

CAG Report

India News (इंडिया न्यूज), CAG Report: दिल्ली उच्च न्यायालय ने आम आदमी पार्टी की सरकार को कैग रिपोर्ट पर सदन में चर्चा में देरी को लेकर कड़ी फटकार लगाई है। जानकारी के मुताबिक, हाई कोर्ट ने कहा कि रिपोर्ट को सदन के पटल पर पेश करने से बचने की आपकी मंशा से ईमानदारी पर संदेह पैदा होता है।

Kumar Satyam Exclusive on India News LIVE : कुमार सत्यम की पूरी कहानी उन्हीं की जुबानी | Ghazal

कैग रिपोर्ट और विवाद का कारण

ऐसे में, भाजपा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली शराब घोटाले से सरकार को 2026 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही, पार्टी ने दावा किया कि AAP के कई नेताओं को इस घोटाले में रिश्वत मिली। बताया गया है कि, भाजपा के 7 विधायकों ने कैग की 14 रिपोर्ट को सदन में पेश न करने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके अलावा, AAP की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी फर्जी कैग रिपोर्ट दिखा रही है, साथ ही उन्होंने कहा कि असली कैग रिपोर्ट अब तक न मुख्यमंत्री, न विधानसभा अध्यक्ष और न ही उपराज्यपाल ने देखी है। उन्होंने भाजपा से केंद्र की योजनाओं जैसे द्वारका एक्सप्रेसवे और आयुष्मान भारत पर असली रिपोर्ट पर चर्चा करने की मांग की।

हाई कोर्ट की दिखाई सख्ती

जानकारी के मुताबिक, हाई कोर्ट ने AAP सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि रिपोर्ट स्पीकर को तुरंत भेजी जानी चाहिए थी और सदन में चर्चा शुरू होनी चाहिए थी। कोर्ट ने यह भी कहा कि सरकार ने विशेष सत्र बुलाने से पैर पीछे खींचे, जिससे इसकी विश्वसनीयता पर संदेह बढ़ गया। बता दें, दिल्ली सरकार ने तर्क दिया कि फरवरी में विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, इसलिए रिपोर्ट पेश करने का कोई उपयोग नहीं। इस पर कोर्ट ने कहा कि विधानसभा सत्र बुलाना स्पीकर का विवेकाधिकार है, लेकिन मामले पर निष्पक्षता जरूरी है। अब दोपहर 2:30 बजे फिर सुनवाई होगी।

Bihar BPSC Protest: बिहार के राज्यपाल करेंगे BPSC छात्रों के शिष्टमंडल से मुलाकात, ले सकतें है अभ्यर्थियों के लिए कोई खास फैसला

Tags:

CAG Report

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT