होम / बिज़नेस / अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, Trump के शपथ ग्रहण से पहले ही झूम रहा अमेरिकी बाजार, डॉलर लगातार हो रहा मजबूत

अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, Trump के शपथ ग्रहण से पहले ही झूम रहा अमेरिकी बाजार, डॉलर लगातार हो रहा मजबूत

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : January 13, 2025, 2:08 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, Trump के शपथ ग्रहण से पहले ही झूम रहा अमेरिकी बाजार, डॉलर लगातार हो रहा मजबूत

Rupee Vs Dollar (भारतीय रुपया अपने निम्नतम स्तर पर पहुंचा)

India News (इंडिया न्यूज), Rupee Vs Dollar: भारतीय रुपया लगातार कमजोर होता जा रहा है। डॉलर की बढ़ती ताकत के बीच भारतीय रुपया अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सोमवार (13 जनवरी, 2025) को रुपया अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया, पहली बार भारतीय रुपया 86 के ऊपर पहुंचा। शुरुआती कारोबार में ही भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 86 के ऊपर पहुंच गया।

पहली बार अपने निचले स्तर पर पहुंचा रुपया

जानकारी के अनुसार, आज शुरुआती कारोबार में ही भारतीय रुपया बेबस नजर आया और 27 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 86.31 पर पहुंच गया। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद वहां के हालात लगातार बदल रहे हैं, जिसकी वजह से डॉलर मजबूत हो रहा है। डॉलर की मजबूती के साथ ही भारतीय रुपया कमजोर हो रहा है। बताया जा रहा है कि, भारतीय रुपये में गिरावट की सबसे बड़ी वजह डॉलर की मजबूती है। 

मकर संक्रांति से पहले PM Modi ने देश को दे दी सबसे बड़ी सौगात, Z-Morh सुरंग के उद्घाटन से कश्मीर घाटी की बढ़ेगी रफ्तार

बेहतर कर रही अमेरिका की अर्थव्यवस्था

ट्रंप की वापसी के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। अर्थव्यवस्था की मजबूती के बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 2025 के लिए प्रस्तावित ब्याज दरों में कटौती वापस ले ली है। ट्रंप की नीतियों से अमेरिकी कंपनियों और अमेरिकी बाजार को बेहतर प्रदर्शन मिलने की उम्मीद है। कॉरपोरेट टैक्स में कटौती और टैरिफ बढ़ोतरी से डॉलर मजबूत हो रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने आते ही टैरिफ बढ़ाने की बात कही है। कई देशों के साथ व्यापार पर प्रतिबंध लगाने का दबाव बढ़ेगा, जिससे डॉलर के और मजबूत होने की उम्मीद है। 

भारतीय बाजार छोड़ रहे विदेशी निवेशक

विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार छोड़ने का सिलसिला जारी है, जिससे भारतीय मुद्रा पर दबाव बढ़ रहा है। इतना ही नहीं, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का भी भारतीय मुद्रा पर नकारात्मक असर पड़ा है। भारत का निर्यात आयात से कम है, जिससे रुपया कमजोर हो रहा है।रुपये के कमजोर होने का असर सरकार के साथ-साथ आम लोगों की जिंदगी पर भी देखने को मिलेगा। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, रुपये के गिरने से आयात महंगा हो जाता है। निर्यात सस्ता हो जाता है। रुपया कमजोर होने पर सरकार को विदेशों से सामान खरीदने के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ता है। खर्च ज्यादा होगा तो महंगाई का असर आम लोगों तक पहुंचेगा। रुपया कमजोर हुआ तो आयात बिल बढ़ेगा, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ सकते हैं। यानी महंगाई से जूझना पड़ेगा।

क्या आपके भी घर में नहीं टिक रहा पैसा? आज ही घर से बाहर कर दें ये 9 चीज! खराब वास्तु की जड़ है ये वस्तुएं

Tags:

Donald TrumpNirmala SitharamanPM Modi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT