India News (इंडिया न्यूज),MP News: जबलपुर जिले के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में 1 दर्दनाक घटना सामने निकलकर आई, जहां 1 मकान में आग लगने से 10 कुत्तों की जिंदा जलकर मृत्यु हो गई। इस घटना में कुछ पक्षियों की भी जलकर मौत हो गई, जबकि 2 कुत्ते गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं घर में रखा घर गृहस्थी का सामान भी जलकर राख हो गया। फिलहाल इस पूरे मामले में डॉग लवर की शिकायत पर संजीवनी नगर पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
कोचिंग पढ़ाने का काम करती है
आपको बता दें कि यह हादसा उस समय हुआ, जब मकान में रहने वाली काजल कुंडू नाम की महिला, जो पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और जबलपुर में कोचिंग पढ़ाने का काम करती है, किसी काम से घर में ताला लगाकर बाहर गई हुई थी। काजल ने घर में 1 दर्जन से अधिक कुत्ते और पक्षी पाल रखे थे। घटना के समय घर खाली था और आग ने सभी जानवरों को चपेट में ले लिया।
जानबूझकर आग लगाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कुत्तों और पक्षियों की मौत हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड अधिकारी कुशाग्र ठाकुर ने बताया कि प्राथमिक जांच पड़ताल में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है। हालांकि, काजल कुंडू का आरोप है कि यह घटना किसी साजिश के तहत हुई है और किसी ने जानबूझकर आग लगाई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.