होम / राजस्थान / कोटा में पारिवारिक विवाद के बाद युवक ने नहर में लगाई छलांग,10 घंटे बाद मिला शव

कोटा में पारिवारिक विवाद के बाद युवक ने नहर में लगाई छलांग,10 घंटे बाद मिला शव

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 13, 2025, 11:01 pm IST
ADVERTISEMENT
कोटा में पारिवारिक विवाद के बाद युवक ने नहर में लगाई छलांग,10 घंटे बाद मिला शव

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब 28 वर्षीय युवक रघुनंदन ने पारिवारिक झगड़े के बाद अपनी पत्नी और बच्चों के सामने नहर में कूदकर जान दे दी। युवक का शव करीब 10 घंटे बाद सोमवार सुबह घटना स्थल से 2 किलोमीटर दूर नहर से बरामद किया गया।
जानकारी के मुताबिक, रघुनंदन अपनी पत्नी पिंकी और तीन बच्चों के साथ ससुराल साकेतपुरा से कार में लौट रहा था। रास्ते में उसने गाड़ी रोकी और अचानक नहर में छलांग लगा दी। पत्नी पिंकी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन रात के अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू नहीं हो सका।

अलवर में अचानक धंसी सड़क, जमीन में समाया डंपर, CCTV वीडियो वायरल

10 घंटे बाद मिला शव

कुन्हाड़ी थाने के सर्कल इंस्पेक्टर अरविंद भारद्वाज ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन रात में सर्च ऑपरेशन मुमकिन नहीं था। सोमवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसके बाद युवक का शव बरामद किया गया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

पटवारी की मनमानी,खाई खुदवाई, किसानों का रास्ता बंद, विरोध में गरजे ग्रामीण

भजन मंडली में काम करता था रघुनंदन

रघुनंदन के पिता के अनुसार, वह भजन मंडली में ढोलक बजाने का काम करता था, जबकि उसकी पत्नी पिंकी मंडली में डांसर थी। पिंकी की पहली शादी से तीन बच्चे थे, जो रघुनंदन के साथ ही रहते थे। घटना से पहले रघुनंदन ने सोशल मीडिया पर पारिवारिक विवाद को लेकर एक पोस्ट साझा की थी, जिसे बाद में डिलीट कर दिया। इस पोस्ट से उसके तनाव और झगड़े का अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 194 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दुखद घटना ने क्षेत्र में शोक और चिंता की लहर पैदा कर दी है।

Tags:

Body Recovered 2 km AwayFamily Dispute Leads to SuicideJumps into CanalKota Canal TragedyKota Left Main Canal IncidentMan Jumps into Canal in KotaMan Stops CarRajasthan Man Jumps into Canal

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT