संबंधित खबरें
RBSE 10वीं-12वीं परीक्षा शेड्यूल बदला, 6 मार्च से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं, ऐसे करे नया शेड्यूल चेक
क्या बूंद भर पानी को भी तरस जाएगा राजस्थान, CGWB की रिपोर्ट में ऐसा क्या लिखा की उड़ गए सबके होश
नोट्स देने के बहाने लड़की को खेत में बुलाया, फिर लड़की के साथ जो हुआ…
पतंगबाजी के दौरान कहासुनी हुई झगड़े में तब्दील,पुलिस ने लिया एक्शन
"मोदी की पतंग नहीं कटेगी" मदन राठौड़ के बयान पर विपक्ष ने साधा निशाना,कह दी ये बड़ी बात
NDPS एक्ट के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद, आरोपी गिरफ्तार
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने नागौर जिले के सरासनी गांव में किसानों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों का नतीजा बताया और कहा कि प्रदेश और देश का किसान भाजपा की दमनकारी नीतियों से त्रस्त होकर आंदोलन करने को मजबूर है।
भाजपा किसानों की आवाज दबा रही है
जूली ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के अधिकारों का हनन करने और उनकी आवाज को दबाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट कंपनी के समर्थन में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे किसानों और महिलाओं पर बर्बर लाठियां बरसाईं, जिससे कई लोग घायल हो गए।
राजस्थान में पुलिस का एक्शन मोड,कुख्यात गैंगस्टर ने मिठाई कारोबारी से मांगी माफी, जानिए वजह
अन्नदाता पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “नागौर में जो हुआ, वह अमानवीय और अस्वीकार्य है। कांग्रेस पार्टी किसानों पर होने वाले किसी भी अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगी।” जूली ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषी अधिकारियों को सख्त सजा देने की बात कही। जूली ने बताया कि उन्होंने नागौर के जिला कलेक्टर से लाठीचार्ज की पूरी जानकारी मांगी है। उन्होंने कहा, “यह घटना न केवल किसानों के अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों का भी हनन है। मैं मांग करता हूं कि सरकार दोषियों पर तुरंत कार्रवाई करे और किसानों के हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए।”
किसानों के समर्थन में कांग्रेस
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस हमेशा अन्नदाता के साथ खड़ी है। “हम किसानों के अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उनकी आवाज को दबाया न जा सके। किसानों के साथ हो रहा अन्याय किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।” इस घटना ने प्रदेश में राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। कांग्रेस ने जहां भाजपा सरकार को किसान विरोधी करार दिया है, वहीं विपक्षी दलों के नेता इस मुद्दे पर सरकार से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं।
गंगापुर सिटी के जिला खत्म करने पर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार और याचिकाकर्ता से मांगा जवाब
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.