होम / Breaking / इस देश की कंपनियां कर रही अजीबोगरीब हरकतें, कर्मचारियों को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

इस देश की कंपनियां कर रही अजीबोगरीब हरकतें, कर्मचारियों को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : January 14, 2025, 10:07 pm IST
ADVERTISEMENT
इस देश की कंपनियां कर रही अजीबोगरीब हरकतें, कर्मचारियों को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

India News (इंडिया न्यूज),German Companies private detectives: किसी भी कंपनी में काम करने के अपने नियम और कानून होते हैं। जिसके तहत कर्मचारी को चलना पड़ता है। हालांकि, अक्सर देखा जाता है कि कंपनियां अपने कर्मचारियों के साथ कुछ ऐसा कर देती हैं कि मामला चर्चा का विषय बन जाता है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों जर्मनी से सामने आया है। यहां कंपनियां अपने कर्मचारियों पर नजर रख रही हैं। वजह जानने के बाद यकीन मानिए आप भी हैरान हो जाएंगे।

बता दें कि जर्मनी में जॉब मार्केट में एक चौंकाने वाला ट्रेंड देखने को मिल रहा है, यहां कंपनियों ने कुछ जासूस रखे हैं। जिनका काम उन कर्मचारियों पर नजर रखना है जो बीमारी का बहाना बनाकर लंबे समय से छुट्टी पर हैं। इन जासूसों को रखने का मकसद सिर्फ यह पता लगाना है कि क्या वाकई ये सारी छुट्टियां जरूरी थीं या सिर्फ बहाना था। इस बात का खुलासा फ्रैंकफर्ट स्थित लेंट्ज़ ग्रुप नाम की एक प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी ने किया है। एजेंसी ने दावा किया है कि हर साल उनकी कंपनी को ऐसे 1200 मामलों के टेंडर मिलते हैं। जहां हमें इसकी जांच करनी होती है।

रूसी सेना में शामिल भारतीयों को रिहा करने की उठी मांग, इस भारतीय के मौत के बाद भड़का विदेश मंत्रालय

कंपनी ऐसा क्यों कर रही है?

हैरान करने वाली बात यह है कि हर साल ऐसे मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि 2021 में औसतन हर कर्मचारी ने 11.1 दिन की छुट्टी ली, जो 2023 में बढ़कर 15.1 दिन हो गई। इन छुट्टियों की वजह से देश की जीडीपी में 0.8% की गिरावट आई। जिसकी वजह से अब लोगों को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ रहा है और कंपनी को भी इसी तरह का नुकसान हो रहा है। जासूसों को काम पर रखने से कंपनियों को इसलिए भी फायदा हुआ क्योंकि कई जासूसों ने पाया कि कंपनी में जो लोग बीमार होने का बहाना बनाकर छुट्टी पर चले जाते थे, वे अपना काम खुद ही पूरा कर रहे थे।

उदाहरण के लिए एक जासूस ने पाया कि एक व्यक्ति कंपनी से बीमारी का बहाना बनाकर अपने घर की मरम्मत करवा रहा था। आपको बता दें कि जर्मनी में एक कानून है जिसके तहत अगर कोई कर्मचारी बीमार पड़ता है तो उसे 6 हफ्ते तक पूरी सैलरी मिलती है और उसके बाद का सारा खर्च बीमा कंपनियां उठाती हैं। ऐसे में कर्मचारी इसका फायदा उठाकर छुट्टी पर चले जाते हैं। हालांकि मामला सामने आने के बाद काफी हंगामा होता दिख रहा है।

महिला नागा साधु पीरियड्स में कैसे करती हैं महाकुंभ में स्नान? क्यों पहनती हैं ‘गंती’, जानिए क्या है इनके जीवन का वो गहरा रहस्य

Tags:

German Companies private detectives

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT