होम / उत्तर प्रदेश / ताज महल के दीदार से ज्यादा इस लड़की का जलवा, काली साड़ी में पहुंची क्रिएटर, लोगों ने कहा- ‘चलता-फिरता ताज महल’

ताज महल के दीदार से ज्यादा इस लड़की का जलवा, काली साड़ी में पहुंची क्रिएटर, लोगों ने कहा- ‘चलता-फिरता ताज महल’

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 15, 2025, 2:12 am IST
ADVERTISEMENT
ताज महल के दीदार से ज्यादा इस लड़की का जलवा, काली साड़ी में पहुंची क्रिएटर, लोगों ने कहा- ‘चलता-फिरता ताज महल’

India News (इंडिया न्यूज),Viral Girl in Black Saree:  दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताज महल को प्यार का प्रतीक कहा जाता है, लेकिन हाल ही में एक वीडियो ने इंटरनेट पर ऐसा तूफान ला दिया कि ताज महल के बजाय एक पर्यटक चर्चा का केंद्र बन गई। चंडीगढ़ की डिजिटल कंटेंट क्रिएटर तान्या हांडा (@tanya_handa25) ने अपने ट्रेडिशनल और ग्लैमरस अंदाज से हर किसी का ध्यान खींच लिया।

काली साड़ी में ताज महल पर जलवा

तान्या हांडा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह काली साड़ी में ताज महल घूमती नजर आ रही हैं। उनकी साड़ी और अंदाज ने पर्यटकों को ऐसा मंत्रमुग्ध किया कि ताज महल को देखने आए लोग उनकी ओर खिंचे चले गए। उनके साथ मौजूद कैमरामैन ने इन रिएक्शनों को अपने कैमरे में कैद किया।

धमतरी में अवैध शराब का बड़ा खुलासा,1.23 लाख की शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

लोगों के मजेदार कमेंट्

वीडियो में एक लड़का तान्या को देखते ही ठहरते और फिर चुपके से अपने फोन से उनकी तस्वीरें खींचते हुए देखा गया। इस पर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं ने वीडियो को और वायरल बना दिया। बतां दें की तान्या के वीडियो को 47 लाख व्यूज मिल चुके हैं वीडियो वायरल होते ही तान्या की पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स की लाइन लग गई एक यूजर ने लिखा, “लोग सोच रहे होंगे ताज महल देखें या आपको!” तो दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, “आप वही मुमताज लग रही हैं, जिसके लिए ताज महल बनाया गया था।” एक और कमेंट में लिखा गया, “ये लड़की ही चलता-फिरता ताज महल है।”

RBSE 10वीं-12वीं परीक्षा शेड्यूल बदला, 6 मार्च से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं, ऐसे करे नया शेड्यूल चेक

वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

तान्या के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। यह सिर्फ उनकी साड़ी या ग्लैमरस अंदाज का कमाल नहीं, बल्कि लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं और उनकी हरकतें भी इसे वायरल बना रही हैं। वीडियो पोस्ट कर तान्या ने कैप्शन में लिखा, “प्यार के इस प्रतीक पर जाएं, लेकिन इसे महसूस भी करें।” उनके अंदाज और संदेश ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। क्या आपने इस वीडियो को देखा? अगर नहीं, तो अब देखिए और जानिए कि कैसे ताज महल के बीचोंबीच एक लड़की ने प्यार का नया परिभाषा लिख दिया।

Tags:

coconut fall deathfreak accidentNavi Mumbai accidentRaigad accidenttwo-wheeler accidentunusual death

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT