होम / Mahakumbh / ग्लैमर को छोड़ साधना में लीन हुई 'सबसे सुंदर साध्वी', एक्टिंग छोड़ किया ऐसा काम सोशल मूडिया पर हो रहीं वायरल!

ग्लैमर को छोड़ साधना में लीन हुई 'सबसे सुंदर साध्वी', एक्टिंग छोड़ किया ऐसा काम सोशल मूडिया पर हो रहीं वायरल!

BY: Preeti Pandey • LAST UPDATED : January 15, 2025, 9:58 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

ग्लैमर को छोड़ साधना में लीन हुई 'सबसे सुंदर साध्वी', एक्टिंग छोड़ किया ऐसा काम सोशल मूडिया पर हो रहीं वायरल!

Mahakumbh 2025: ग्लैमर को छोड़ साधना में लीन हुई ‘सबसे सुंदर साध्वी

India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो चुका है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक साध्वी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें सबसे खूबसूरत साध्वी कहा जा रहा है। उनको लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। लोगों ने उनका नाम साध्वी हर्षा रखा है। जिस पर अब उनका रिएक्शन सामने आया है। साध्वी हर्षा ने कहा कि वह अभी साध्वी नहीं बनी हैं और न ही उन्होंने दीक्षा ली है। लोगों ने बस उनका पहनावा देखकर उन्हें यह नाम दे दिया। साध्वी हर्षा ने भारत समाचार से बात की और अपने जीवन से जुड़ी कई बातें साझा कीं।

उन्होंने कहा कि “सोशल मीडिया ने मुझे साध्वी हर्षो का टैग दिया है, आप लोगों ने ये किया है लेकिन मैं बताना चाहती हूं कि मैं साध्वी बनने की ओर बढ़ रही हूं, मैं साध्वी नहीं बनी हूं। मैंने अपने गुरु कैलानंद गिरी महाराज जी से दीक्षा ली है। मैं उनकी शिष्या हूं। लेकिन मैंने साध्वी बनने के लिए कोई दीक्षा नहीं ली है, क्या नागा साधु बनने के लिए दीक्षा लेनी पड़ती है, कुछ नियम होते हैं, कुछ रस्में होती हैं, लेकिन मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है। लोगों ने मेरा पहनावा देखकर मेरा ऐसा नाम रखा है।

सबसे खूबसूरत साध्वी कहलाने पर दिया जवाब

साध्वी हर्षा को दुनिया की सबसे खूबसूरत साध्वी कहा जा रहा है, जिस पर उन्होंने कहा कि मुझे सुनकर खुशी हो रही है कि वह दुनिया की सबसे खूबसूरत साध्वी हैं, लेकिन मुझे साध्वी का जो टैग दिया जा रहा है, वह अभी उचित नहीं होगा। क्योंकि मैं अभी पूरी तरह से उसमें नहीं गई हूं। मेरे गुरु ने मुझे इसकी इजाजत नहीं दी है। जब तक वह मुझे इजाजत नहीं देंगे, मैं उस दिशा में आगे भी नहीं बढ़ सकती।

एक्टिंग और एंकरिंग

मैं ग्लैमर की जिंदगी छोड़कर यहां कैसे आ गई, तो कुछ चीजें हमारे भाग्य में लिखी होती हैं। हमारे कुछ पुराने कर्मों का फल भी होता है जो हमें इस जन्म में मिलता है। हमारे जीवन में कब क्या लिखा है, यह सब ऊपर से तय होता है। मैं बहुत अच्छी जिंदगी से ताल्लुक रखती हूं जहां मैंने भारत और विदेशों में शो किए हैं। मैंने परफॉर्म किया है। मैंने एक्टिंग और एंकरिंग की है। लेकिन पिछले डेढ़ साल से मैंने उस काम को ब्रेक दे दिया है। मैं अपने गुरुदेव की शरण में रह रही हूं। मैं साधना कर रही हूं। मैं बहुत कुछ सीख रही हूं। मैं इस जिंदगी का और ज्यादा लुत्फ उठा रही हूं।

महिला साध्वी महाकुंभ में गंगा स्नान के वक्त करती हैं ऐसा काम, जानें कौन होती हैं नागिन साध्वी?

उन्होंने अपने पुराने जीवन के बारे में यह कहा

इस जीवन में आने के कारण पर उन्होंने कहा कि जब हम किसी पेशे में होते हैं तो दूसरों को दिखाने के लिए बहुत दिखावा करते हैं, लेकिन इस जीवन में हम कुछ नहीं दिखा रहे हैं, हम सिर्फ परम परमेश्वर से जुड़े हुए हैं। हम जो कुछ भी कर रहे हैं, उन्हीं के लिए कर रहे हैं। हृदय परिवर्तन अपने आप होता है। मैंने गुरुदेव से संन्यास जीवन में आने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि पहले आप अपना गृहस्थ जीवन पूरा करें और जब हम कहें, तभी इस जीवन में आएं।

इन मूलांक के जातकों को हो सकता है बड़ा मुनाफा, रुख बदल सकती है जिंदगी, ऐसी चमकेगी किस्मत खुद पर नही होगा यकीन!

Tags:

Maha kumbh 2025Sadhvi Harsha

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT