होम / Mahakumbh / 11 दिनों में दिखेगा चमत्कार! चुटकियों में अपना बना सकते हैं खोया हुआ प्यार, साध्वी हर्षा ने बताया उपचार

11 दिनों में दिखेगा चमत्कार! चुटकियों में अपना बना सकते हैं खोया हुआ प्यार, साध्वी हर्षा ने बताया उपचार

BY: Preeti Pandey • LAST UPDATED : January 15, 2025, 11:08 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

11 दिनों में दिखेगा चमत्कार! चुटकियों में अपना बना सकते हैं खोया हुआ प्यार, साध्वी हर्षा ने बताया उपचार

Sadhvi Harsha: मनचाहा प्यार करना चाहते हैं वश में

India News (इंडिया न्यूज), Sadhvi Harsha: महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा पर साध्वी के वेश में एक महिला की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। वायरल तस्वीरों और वीडियो में उन्हें सबसे खूबसूरत और ग्लैमरस साध्वी बताया गया। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि मैं साध्वी नहीं हूं, अभी सनातन को जान रही हूं। हर्षा रिछारिया नाम की इस महिला की इंस्टाग्राम आईडी @host_harsha पर कई रील्स हैं जो उनके नए लुक के सामने आने के बाद से और भी ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं। ऐसा ही एक वीडियो है जिसमें वह माथे पर चंदन का तिलक और गले में स्फटिक की माला पहनकर बैठी हैं और अपने फॉलोअर्स से कुछ कह रही हैं।

हर्षा क्या कहती हैं

हर हर महादेव, जय श्री राम। मुझे बहुत से लोग मैसेज कर रहे हैं कि दीदी हमें अपने मनचाहे प्यार को काबू में करना होगा ताकि वो हमसे शादी कर ले और कभी दूर न जाए। तो आज मैं आपको एक ऐसा मंत्र बताने जा रही हूं जिससे आप अपने मनचाहे प्यार, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड को काबू में कर सकती हैं। वो आपको कभी नहीं छोड़ेगा। वो आपकी हर बात मानेगा। मंत्र है- ऊं गिली गिली छू ऊं फट् स्वाहा।

इस मंत्र का आपको डेली 1008 बार जाप करना है। और अगले 11 दिन तक करना है। अगर बारहवें दिन तक आपको कोई रिजल्ट नहीं मिलता तो वापस से कमेंट करना, नया मंत्र बताऊंगी. मैं खुद ढूंढ रही हूं।’ इस प्वाइंट पर समझ आता है कि ये एक फनी रील है और ऐसा कोई मंत्र नहीं है बल्कि हर्षा सिर्फ मजेदार रील बना रही थीं।

एयरोस्पेस इंजीनियर से बाबा बनने की कहानी, IIT का करोड़ों का पैकेज छोड़ अपना पूरा जीवन महादेव को किया समर्पित, जानिए कौन हैं अभय सिंह?

एक्टिंग छोड़ सुकून की तलाश

एक वीडियो में उन्होंने बताया था कि वे एक्टिंग के काम को छोड़कर सुकून की तलाश में इस राह पर चली हैं और अभी सनातन को समझ रही हैं। उन्होंने कहा थ कि मैं 30 साल की हूं, उत्तराखंड से आई हूं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हूं। ताजा तस्वीरों के अलावा उनकी पुरानी ग्लैमरस तस्वीरें की खूब वायरल हैं जिसमें उनका मॉर्डन अवतार है।

यूपी में हुआ था जन्म

आपको बता दें कि हर्षा रिछारिया निरंजनी की शिष्या हैं। उनका जन्म यूपी में हुआ था, बाद में वे एमपी के भोपाल में शिफ्ट हो गईं। उनके माता-पिता अभी भी भोपाल में रहते हैं। हर्षा ने अपना काफी समय मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में काम करते हुए बिताया। बाद में उनका मन आध्यात्म की ओर मुड़ गया। वे लंबे समय से उत्तराखंड में साधना कर रही हैं।

ग्लैमर को छोड़ साधना में लीन हुई ‘सबसे सुंदर साध्वी’, एक्टिंग छोड़ किया ऐसा काम सोशल मूडिया पर हो रहीं वायरल!

Tags:

love controlling mantramahakumbh 2025Sadhvi Harsha

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT