पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। काबुल पर काबिज अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को उसकी संप्रभुता का सम्मान करने की हिदायत दी है। यह चेतावनी हाल में ही अफगानिस्तान में पाकिस्तान के हवाई हमलों के बाद दी गई है। इस बीच अफगानिस्तान के पूर्व उप-राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के करीबी सूत्रों ने दावा किया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र की जासूसी कर रही है।