होम / दिल्ली / दिल्ली पुलिस की बड़ी छापेमारी! बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़, 10 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की बड़ी छापेमारी! बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़, 10 आरोपी गिरफ्तार

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 15, 2025, 11:31 am IST
ADVERTISEMENT
दिल्ली पुलिस की बड़ी छापेमारी! बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़, 10 आरोपी गिरफ्तार

Delhi Police Action

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी जिले की एएटीएस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय दोपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। बता दें, इस अभियान में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 4 नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने 16 चोरी की दोपहिया वाहन भी बरामद की हैं।

South Korea: दक्षिण कोरिया में हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद राष्ट्रपति यून सुक योल गिरफ्तार | IndiaNews

सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाई

ऐसे में,10 जनवरी को एएटीएस टीम को सूचना मिली कि दोपहिया वाहन चोर मीत नगर फ्लाईओवर पर आने वाले हैं। टीम ने तत्काल वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो बाइक पर सवार चार संदिग्धों को रोका गया। दस्तावेज मांगने पर वे कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सके। पूछताछ में उनकी पहचान अनुज और तीन नाबालिगों के रूप में हुई। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों से एक के बाद एक पूछताछ किया गया। पुलिस ने रिसीवर्स दिनेश सिंह को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर 5 चोरी की बाइक बरामद की गई। इसके अलावा, अन्य रिसीवर्स अतिश, सोनू, तरुण कुमार और एक नाबालिग से 4 और बाइक बरामद की गई।

पुलिस की सख्त कार्रवाई

अपने बयान में दिल्ली पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है, साथ ही एएटीएस टीम ने बताया कि कुल 16 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने 20-25 अन्य वाहनों की चोरी में संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। इसके अलावा, इस कार्रवाई ने दिल्ली और आस-पास के इलाकों में दोपहिया वाहन चोरी पर नकेल कसने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

‘इमरजेंसी’ पर लगा बैन, रिलीज से तीन दिन पहले कंगना को लगा तगड़ा झटका

Tags:

Delhi Police

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT