होम / उत्तराखंड / भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, सीएम धामी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, सीएम धामी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

BY: Shagun Chaurasia • LAST UPDATED : January 15, 2025, 11:35 am IST
ADVERTISEMENT
भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, सीएम धामी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

Uttarakhand Civic Elections

India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Civic Elections: उत्तराखंड में आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में इसे जनता के सामने पेश किया। भाजपा ने इस संकल्प पत्र को तैयार करने में जनता के सुझावों और गहन विचार-विमर्श को प्राथमिकता दी है।

 

सरकार की अब तक की उपलब्धियां

सीएम धामी ने संकल्प पत्र जारी करते हुए सरकार की अब तक की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि राज्य को विकास के नए आयाम पर ले जाने के लिए उनकी सरकार निरंतर काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे समर्थन का भी उल्लेख किया।

 

संकल्प पत्र की मुख्य बातें

भाजपा ने संकल्प पत्र में स्थानीय जरूरतों और विकास को प्राथमिकता देने का वादा किया है। इसमें शहरों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने, सफाई व्यवस्था को सुधारने और जल संकट का समाधान करने के लिए विशेष योजनाएं लागू करने की बात कही गई है। साथ ही, रोजगार के नए अवसर पैदा करने और युवाओं के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया है।

Chhindwara Accident: निर्माणाधीन कुआं धंसा, मलबे में फंसे तीन मजदूर, 12 घंटे से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी..

हिलाओं की सुरक्षा के लिए नए उपाय लागू

भाजपा ने अपने वादों में शहरी क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था को आधुनिक बनाने, कचरा प्रबंधन में सुधार, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स को गति देने और महिलाओं की सुरक्षा के लिए नए उपाय लागू करने का भरोसा दिलाया है।

 

निकाय चुनाव की तारीखें

नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग 23 जनवरी को होगी, जबकि नतीजे 25 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। इन चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

 

CM का भाजपा के पक्ष में अपील

सीएम धामी ने जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि राज्य के विकास और समृद्धि के लिए उनकी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा की सरकार विकास के हर वादे को पूरा करेगी और उत्तराखंड को देश के आदर्श राज्यों में शामिल करेगी।

भाजपा नगर अध्यक्ष पद को लेकर दुविधा, जल्द होगा बड़ा फैसला

Tags:

Uttarakhand civic elections:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT