होम / दिल्ली / नामांकन से पहले CP के हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, वाल्मीकि मंदिर में भी की पूजा-अर्चना

नामांकन से पहले CP के हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, वाल्मीकि मंदिर में भी की पूजा-अर्चना

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 15, 2025, 12:32 pm IST
ADVERTISEMENT
नामांकन से पहले CP के हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, वाल्मीकि मंदिर में भी की पूजा-अर्चना

Arvind Kejriwal reached CP’s Hanuman temple before nomination

India News (इंडिया न्यूज),  Delhi Election 2025: AAP प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर और वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और महिला समर्थकों ने उनका साथ दिया। मंदिर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई ।

पाकिस्तानी यूट्यूबर्स ने भारत को लेकर कह दी बड़ी बात, अब शहबाज सरकार देगी ये भयानक सजा, जाने क्या है मामला?

AAP नेताओं का नामांकन

बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर नामांकन प्रक्रिया तेज हो गई है। आज का दिन राजनीतिक रूप से अहम साबित हुआ, क्योंकि आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओं ने अपने नामांकन दाखिल किए। अरविंद केजरीवाल के साथ, मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा, सौरभ भारद्वाज ने ग्रेटर कैलाश, और गोपाल राय ने बाबरपुर सीट से नामांकन दाखिल किया। अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर कहा, “आज मैं नामांकन भरने जा रहा हूं। प्रभु का आशीर्वाद लेकर जनता का समर्थन पाने की उम्मीद है।” जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल का मुकाबला बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से होगा।

मतदान 5 फरवरी को होगा और मतगणना 8 फरवरी को

बता दें, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी है। नामांकन की जांच 18 जनवरी को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 20 जनवरी तय की गई है। रिकॉर्ड के अनुसार, पिछले विधानसभा चुनाव में AAP ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं। ऐसे में इस बार का चुनाव सत्ताधारी पार्टी के लिए अपनी लोकप्रियता साबित करने की चुनौती है।

Famous British Writer: इस मशहूर ब्रिटिश लेखक का बिहार में हुआ था जन्म, ब्रिटेन में चल रहा अब इनके नाम का खास सिक्का

Tags:

Delhi Election 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT