होम / दिल्ली / PWD अधिकारी पर FIR दर्ज! सरकारी गाड़ी के दुरुपयोग का मामला, AAP को फिर घेरा BJP ने

PWD अधिकारी पर FIR दर्ज! सरकारी गाड़ी के दुरुपयोग का मामला, AAP को फिर घेरा BJP ने

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 15, 2025, 12:44 pm IST
ADVERTISEMENT
PWD अधिकारी पर FIR दर्ज! सरकारी गाड़ी के दुरुपयोग का मामला, AAP को फिर घेरा BJP ने

Delhi Politics

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान सरकारी गाड़ी के दुरुपयोग का मामला गहराता जा रहा है। जानकारी के अनुसार, बीजेपी ने मुख्यमंत्री आतिशी पर चुनाव सामग्री ढोने के लिए पीडब्ल्यूडी की गाड़ी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीडब्ल्यूडी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि मुख्यमंत्री आतिशी से नामांकन वापस लेने की मांग उठ रही है।

सरकारी गाड़ी से चुनाव सामग्री ढोने का लगा आरोप

8 जनवरी को कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री आतिशी का चुनाव कार्यालय स्थापित किया जा रहा था। बता दें, उस दौरान पीडब्ल्यूडी की सरकारी गाड़ी से पोस्टर, होर्डिंग्स और अन्य चुनाव सामग्री लाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बीजेपी नेताओं ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की। ऐसे में, बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री रहते हुए आतिशी ने सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग किया है। उन्होंने यह भी कहा, “मुख्यमंत्री आतिशी को न केवल नामांकन वापस लेना चाहिए, बल्कि राजनीति से सन्यास भी ले लेना चाहिए।”

केजरीवाल का हुआ पलटवार

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन चुनाव में साड़ी, रुपये और चश्मा बांटने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बिना नाम लिए बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर निशाना साधा। दूसरी तरफ, बीजेपी नेताओं ने एक बड़ा दावा किया कि पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने स्वीकार किया है कि गाड़ी का इस्तेमाल मुख्यमंत्री के निर्देश पर किया गया था। इस मामले में आतिशी सीधे सवालों के घेरे में आ गई हैं। चुनावी माहौल में यह मामला दिल्ली की राजनीति को और गरमा सकता है।

Tags:

Delhi politics

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT