होम / उत्तराखंड / उत्तराखंड पुलिस की बड़ी सफलता, चरस तस्करी का भंडाफोड़! मां-बेटी गिरफ्तार, बेटा समेत 3 फरार

उत्तराखंड पुलिस की बड़ी सफलता, चरस तस्करी का भंडाफोड़! मां-बेटी गिरफ्तार, बेटा समेत 3 फरार

BY: Shagun Chaurasia • LAST UPDATED : January 15, 2025, 1:36 pm IST
ADVERTISEMENT
उत्तराखंड पुलिस की बड़ी सफलता, चरस तस्करी का भंडाफोड़! मां-बेटी गिरफ्तार, बेटा समेत 3 फरार

Uttarakhand Crime

India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Crime: उत्तर प्रदेश में चरस तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया, जबकि उसकी मां और बहन को भी तस्करी में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया। घटना के बाद आरोपी का बेटा और दो अन्य लोग फरार हो गए।

 

 गश्त के दौरान युवक गिरफ्तार

बाजार चौकी के प्रभारी पंकज सिंह महर अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नौगवाठग्गु में एक युवक सड़क किनारे खड़ा होकर चरस बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध अवस्था में खड़े एक युवक को देखा। युवक पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

SC ने पूर्व आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

 

तलाशी में बरामद हुई चरस

गिरफ्तार युवक की तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से *177.5 ग्राम चरस, 1700 रुपये नकद, और एक पॉकेट तराजू बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम **रवीश राना* निवासी नौगवाठग्गु बताया।जांच के दौरान पता चला कि तस्करी में आरोपी की मां और बहन भी शामिल हैं। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, आरोपी का बेटा और दो अन्य लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

 

 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि आरोपी रवीश राना के खिलाफ *धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट* के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

 

 पुलिस की कार्रवाई जारी

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस मामले से यह स्पष्ट हो गया है कि तस्करी का यह रैकेट परिवार के कई सदस्यों द्वारा चलाया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्रदेश सरकार ने जारी किया फरमान, IS, IPS और ISS अफसरों को देना होगा संपत्ति का ब्योरा

Tags:

uttarakhand crime

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT