संबंधित खबरें
'हम तो गंगा स्नान करेंगे…', महाकुंभ को लेकर अखिलेश की टिपण्णी पर अपर्णा यादव ने कसा तंज ; कही ये बात
मौनी अमावस्या के स्नान के लिए युद्धस्तर पर करें तैयारी, CM योगी ने दिए निर्देश
दो दिन में पांच करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के बाद घाटों की हो रही सफाई, विशेष टीमों का किया गया गठन
Up News:बेवफा निकली पत्नी! सरकारी नौकरी लगते ही पति को छोड़ा, साथ रहने के मांगे 1 करोड़ रुपए
16 से 24 फरवरी तक होगा 'संस्कृति का महाकुम्भ' आयोजन, सुरों की गंगा में आनंद की डुबकी लगाएंगे श्रोता
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध, होटल-ढाबों पर बन रहे भोजन की हो रही नियमित निगरानी
India News (इंडिया न्यूज़),Shopprix Mall Vaishali : कौशांबी क्षेत्र में दिल्ली सीमा के पास स्थित शॉप्रिक्स मॉल के फर्स्ट फ्लोर पर चल रहे एक स्पा सेंटर में देह व्यापार के अवैध धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां से चार महिलाओं को रेस्क्यू किया, जिन्हें नौकरी का झांसा देकर जबरन देह व्यापार में धकेला गया था। इस मामले में पुलिस ने स्पा सेंटर की संचालिका और दो कस्टमर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कार्रवाई
एसीपी इंदिरापुरम, स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कौशांबी थाना पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि शॉप्रिक्स मॉल के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित ‘ग्रीन वैली’ स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने अरुण कुमार और शशिकांत नामक दो कस्टमर के साथ सेंटर की महिला संचालिका को गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस को एक रजिस्टर, डायरी, मेन्यू कार्ड, क्यूआर कोड स्कैनर और अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली।
महिलाओं से जबरन देह व्यापार कराना
पुलिस के अनुसार, स्पा सेंटर में गरीब महिलाओं को अच्छे वेतन का लालच देकर लाया जाता था, और फिर उनसे देह व्यापार कराया जाता था। चार महिलाओं को रेस्क्यू किया गया, जिनके मुताबिक, स्पा सेंटर की महिला संचालिका उन्हें जबरन देह व्यापार में लाती थी और ग्राहकों से अधिक पैसे लेकर उन्हें कम पैसे देती थी। इन महिलाओं का कहना था कि वे पैसों की जरूरत और संचालिका की धमकियों के कारण मजबूर होकर यह काम कर रही थीं।
स्पा सेंटर का प्रचार और ग्राहकों की सेवा
स्पा सेंटर सोशल मीडिया और माउथ पब्लिसिटी के माध्यम से ग्राहकों को आकर्षित करता था। पुलिस के अनुसार, टीएचए क्षेत्र में कुछ प्रचारक स्पा सेंटर का प्रचार करते थे, जिनमें से एक पकड़ा गया है। सेंटर में आधे घंटे की मसाज के लिए 1500 रुपये चार्ज किए जाते थे, और अगर ग्राहक स्पेशल सर्विस की मांग करता था, तो उसे अलग से चार्ज बताया जाता था।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस अब सेंटर की संचालिका और कर्मचारियों के फोन डिटेल्स की जांच कर रही है। एसीपी ने यह भी कहा कि शॉप्रिक्स मॉल में पहले भी कई स्पा सेंटरों पर छापेमारी की जा चुकी है, जहां देह व्यापार चल रहा था। पुलिस को शक है कि इस मॉल में अनैतिक काम को संचालित करने के पीछे कोई सफेदपोश व्यक्ति हो सकता है। पुलिस इस मामले में और पूछताछ कर रही है और पूरी घटना की गहराई से जांच जारी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.