होम / लेटेस्ट खबरें / 'मुझे चप्पल-सैंडल से पीटती…’, कंगना के ‘काले कांड’ का हुआ पर्दाफाश, यातनाओं की वो दास्तान सुन कांप जाएंगी रूहें

'मुझे चप्पल-सैंडल से पीटती…’, कंगना के ‘काले कांड’ का हुआ पर्दाफाश, यातनाओं की वो दास्तान सुन कांप जाएंगी रूहें

BY: Yogita Tyagi • LAST UPDATED : January 15, 2025, 3:08 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

'मुझे चप्पल-सैंडल से पीटती…’, कंगना के ‘काले कांड’ का हुआ पर्दाफाश, यातनाओं की वो दास्तान सुन कांप जाएंगी रूहें

Kangana Ranaut

India News (इंडिया न्यूज), Kangana Ranaut: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं वे एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार कंगना के बारे में उनके एक्स बॉयफ्रेंड और अभिनेता अध्ययन सुमन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। अध्ययन सुमन ने दावा किया है कि कंगना रनौत ने उन्हें न केवल मानसिक रूप से परेशान किया है बल्कि उनके साथ शारीरिक हिंसा भी की थी।

अध्ययन सुमन ने लगाए कंगना पर गंभीर आरोप

कंगना रनौत और अध्ययन सुमन का रिश्ता कभी बॉलीवुड के चर्चित रिश्तों में से एक हुआ करता था। दोनों की मुलाकात साल 2008 में फिल्म ‘राज- द मिस्ट्री कंटिन्यू’ के सेट पर हुई थी, और कुछ ही समय में उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं थीं। हालांकि, यह रिश्ता 2009 में खत्म हो गया जिसके बाद उनका ब्रेकअप हुआ था जो काफी बुरा था। अध्ययन सुमन ने 2016 में डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में कंगना पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया कि कंगना उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती थीं और गालियां देती थीं। उनका कहना था कि कंगना अक्सर उन्हें चप्पल और सैंडिल से पीटती थीं। एक घटना का जिक्र करते हुए अध्ययन ने कहा कि एक पार्टी से लौटते समय कंगना ने उन्हें सीढ़ियों से उतरते वक्त थप्पड़ मारा था, जिसके बाद वह रोने लगे थे।

‘मैं गे हूं…’ इस बॉलीवुड सुपस्टार का कभी नहीं रहा कोई अफेयर, वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश

ब्रेकअप के बाद बढ़ गया था कंगना का गुस्सा- अध्ययन सुमन

अध्ययन ने कहा, “कंगना मुझे पीटती थीं और मुझे जलील करती थी। वो मुझे कहती थी कि मैं उसके सक्सेस से जलता हूं और मुझे प्यार नहीं करती।” अध्ययन के अनुसार, कंगना का गुस्सा इतना ज्यादा था कि वह कार में बैठते ही उन्हें पीटने लगती थीं। इसी इंटरव्यू में अध्ययन ने आगे बताया कि ब्रेकअप के बाद कंगना का गुस्सा और भी बढ़ गया था। उन्होंने सैंडिल उतारकर उन पर फेंकी और उनका फोन दीवार पर मारकर तोड़ दिया। अध्ययन के अनुसार, कंगना ने उस दिन उन्हें जमकर गालियां दी थीं। कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ अगले हफ्ते यानी 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। कंगना इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं।

‘मैं देह त्यागना चाहता हूं…’, कलेजा चीरकर रख देंगे अस्पताल में भर्ती गुरुचरण सिंह सोढ़ी के मुंह से निकले ये शब्द

Tags:

Actress Kangana RanautKangana Ranaut

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT