होम / राजस्थान / DJ को लेकर आपस में भीड़े दो समुदाय, जमकर हुई मारपीट, 9 लोग गिरफ्तार

DJ को लेकर आपस में भीड़े दो समुदाय, जमकर हुई मारपीट, 9 लोग गिरफ्तार

BY: Kavyanjali • LAST UPDATED : January 15, 2025, 3:05 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

DJ को लेकर आपस में भीड़े दो समुदाय, जमकर हुई मारपीट, 9 लोग गिरफ्तार

rajasthan news

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को शहर के घाटी मोहल्ले और फौज का बडला इलाके में पतंगबाजी के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों के युवकों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया, जिसके बाद पुराना शहर तनावपूर्ण स्थिति में आ गया। दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए, जिससे माहौल बिगड़ गया।

9 लोग हुए गिरफ्तार

घटना के बाद, कोतवाली थाना पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही, स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस की अतिरिक्त टीमों को माणक चौक, फौज का बडला और घाटी मोहल्ले में तैनात किया गया।

मुंह से निकल गई! मार्क जुकरबर्ग की गलती के लिए मेटा ने मांगी माफी, निशिकांत दुबे ने बताया इसे भारत के आम नागरिकों की जीत

पुलिस की गश्त, एहतियात के तौर पर तैनात किए गए जवान

सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कोतवाली, सदर थाने और पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल को इलाके में तैनात किया गया। रातभर पुलिस द्वारा गश्त की गई और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए निगरानी की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग की।

Tejaswi Yadav: “बिहार बना भ्रष्टाचार की गंगोत्री “, तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा बयान, प्रेस वार्ता में बताई विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां

बाजारों में स्थिति हुई सामान्य

आज बुधवार की सुबह स्थिति सामान्य हो गई। पुराने शहर में बाजार खुले और लोग अपने-अपने कामकाज के लिए बाहर निकले। हालांकि, एहतियात के तौर पर कॉलोनी में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है, जो इलाके में लगातार निगरानी बनाए रखे हुए हैं।

Tags:

DISPUTE BETWEEN TWO PARTIES

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT