होम / छत्तीसगढ़ / मेले में घूमने आए युवकी चाकू मारकर हत्या, मारपीट का वीडियो वायरल, 2 हिरासत

मेले में घूमने आए युवकी चाकू मारकर हत्या, मारपीट का वीडियो वायरल, 2 हिरासत

BY: Nikita Chauhan • LAST UPDATED : January 15, 2025, 5:50 pm IST
ADVERTISEMENT
मेले में घूमने आए युवकी चाकू मारकर हत्या, मारपीट का वीडियो वायरल, 2 हिरासत

GC Crime

India News (इंडिया न्यूज), Crime News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के मदकू दीप मेले में एक युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान करण यादव, निवासी किरना के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। यह पूरा मामला थाना सरगांव क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम करण यादव अपने दोस्तों के साथ मेला घूमने मदकू दीप गया था।

भीख मांगने वाले कंगाल पाकिस्तान की लगी लॉटरी, ये नदी उगल रही करोड़ों का सोना

मारपीट का वीडियो वायरल

जहां कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि यह झगड़ा मारपीट में बदल गया। इसी दौरान आरोपियों ने करण पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही सरगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना से जुड़े विवाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक पक्ष के युवक दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे और बेल्ट से हमला कर रहे हैं।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध, होटल-ढाबों पर बन रहे भोजन की हो रही नियमित निगरानी

दो आरोपी हिरासत में

हालांकि, इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि इंडिया न्यूज़ नहीं करता है। वहीं इस मामले में पुलिस सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि हत्याकांड की इस घटना में शामिल 4 आरोपियों में से दो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं दो संदेही जख्मी है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Tags:

crime news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT