संबंधित खबरें
Viral Video: रात को छत से आती थीं अजीबो-गरीब आवाजें, ऊपर जाकर देखा तो कांप गई रूह, सीमेंट की चादर के पीछे छिपे थे खून पीने वाले…!
Most Dangerous Plant: यमराज का दूसरा रूप है यह पौधा! छूते ही इंसान कर लेता है सुसाइड, जानिए कहीं आपके आस-पास तो नहीं
Viral Video: घुमक्कड़ी के चक्कर में ‘पाताल लोक की सीढ़ियां’ उतर गई ये लड़की, नीचे का नजारा देख हुआ कुछ ऐसा कि…!
12 घंटे में 1057 मर्दों से संबंध, चेहरे पर आ गया निखार, ओनलीफैंस अडल्ट स्टार ने किया चौंकाने वाला दावा
Mahakumbh Viral video: चमत्कारी साधु ने किया ऐसा कारनामा, वैज्ञानिकों के छूटे पसीने, वीडियो देख फटी रह जाएंगी आंखें
ऑटो चालक करता रहा विनती…लड़की ने एक न सुनी, Video बनाते-बनाते कर डाली उसकी धुनाई
India News (इंडिया न्यूज), IITian Baba at Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया भर से करोड़ों श्रद्धालु और संत यहां अमृत स्नान के लिए आ रहे हैं। इस आयोजन में कई संत अपने अनोखे व्यक्तित्व के कारण चर्चा का विषय बन गए हैं। इन्हीं में से एक हैं आईआईटीयन बाबा अभय सिंह, जिन्हें ‘इंजीनियर बाबा’ के नाम से जाना जा रहा है।
इंजीनियर बाबा अभय सिंह का दावा है कि उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। पढ़ाई के बाद उन्हें एक बड़ी कंपनी में लाखों के पैकेज पर नौकरी भी मिल गई, लेकिन उन्होंने सांसारिक मोह-माया त्यागकर आध्यात्म का मार्ग चुना। सोशल मीडिया पर चर्चाएं हैं कि प्यार में धोखा मिलने के कारण बाबा ने जीवन से मोह त्याग दिया। कुछ लोगों का मानना है कि बेरोजगारी और डिप्रेशन के कारण उन्होंने आध्यात्म का मार्ग अपनाया। अभय सिंह ने खुद बताया कि उन्होंने जीवन का अर्थ खोजने के लिए यह मार्ग चुना।
एबीपी न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”मैं भगवान की शरण में पहुंच गया हूं, अब तय होगा कि जीवन में आगे क्या करना है, जिस चीज को हम धर्म कहते हैं, जिस चीज को हम सत्य कहते हैं, उस चीज को वापस कैसे लाना है और उस चीज को वापस लाने के लिए क्या करना होगा, यह सब मैंने मेडिटेशन करके सीखा।”
उन्होंने आगे कहा कि जब मैं भारत आया, तब मैं सद्गुरु के आश्रम गया, फिर वहां 9 महीने सेवक बनकर रहा, फिर वहां क्रिया, ध्यान, योग सीखा और खुद को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि वहां सबकुछ सीखने के बाद मैं बाहर आया, फिर 2021 के बाद महादेव ने सबकुछ निर्देशित करना शुरू कर दिया।
हरियाणा के झज्जर निवासी अभय सिंह ने इंजीनियरिंग के दौरान मानवता और दर्शनशास्त्र के विषयों का अध्ययन किया। उन्होंने सुकरात और प्लेटो जैसे दार्शनिकों की पुस्तकों और लेखों से जीवन के अर्थ को समझने की कोशिश की। अपने करियर में उन्होंने फिजिक्स पढ़ाया, डिजाइनिंग सीखी और फोटोग्राफी का काम किया। फोटोग्राफी और अन्य कामों के बावजूद जीवन में कोई मकसद न मिलने के कारण वे डिप्रेशन में चले गए। उनकी बहन ने उन्हें कनाडा बुलाकर संभालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें वहां भी संतुष्टि नहीं मिली।
कोरोना काल के बाद भारत लौटने के बाद उन्होंने विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा की। उन्होंने चारों धामों की पैदल यात्रा की और हिमालय की गहराइयों में जाकर खुद को समझने की कोशिश की। अब अभय सिंह ने अपना पूरा जीवन भगवान शिव को समर्पित कर दिया है। वे कहते हैं, ‘अब मैं आध्यात्म का आनंद ले रहा हूं। विज्ञान के जरिए आध्यात्म को समझ रहा हूं। सब कुछ शिव है। सत्य ही शिव है और शिव ही सुंदर है।’
Up News:बेवफा निकली पत्नी! सरकारी नौकरी लगते ही पति को छोड़ा, साथ रहने के मांगे 1 करोड़ रुपए
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.