संबंधित खबरें
Champions Trophy से पहले भारत के लिए आई बुरी खबर, टूर्नामेंट से बाहर हुए बुमराह! सदमे में आए फैंस
छोरों से आगे निकलीं छोरियां! भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने किया ऐसा कारनामा, देखकर कोहली और रोहित को आ जाएगी शर्म
आस्तीन का सांप निकला यह भारतीय क्रिकेटर? अपने ही देश की टीम के साथ की गद्दारी? कारनामा जान खौल उठेगा खून
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की हार की वजह थी यह लड़ाई? बीच मैदान पर अपने ही साथी से भिड़ गए थे हेड कोच, हुआ खुलासा
Video: बिग बैश लीग में मैक्सवेल की तबाही, 90 रन में जड़े 10 छक्के, लोगों को याद आई 2023 वर्ल्डकप की वो ऐतिहासिक रात
छीने जाएंगे मनु भाकर के दोनों ओलिंपिक मेडल! IOC संस्था ने क्यों उठाया इतना बड़ा कदम? हैरान कर देगी वजह
India News (इंडिया न्यूज), Navjot Singh Sidhu: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब बस कुछ ही हफ्ते बचे हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा में हो रही देरी ने प्रशंसकों और क्रिकेट पंडितों को हैरान कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले मैच से होगी, जबकि भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी और अब तक भारत और पाकिस्तान को छोड़कर सभी टीमों ने अपनी 15 सदस्यीय टीमों की घोषणा कर दी है।
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर भारत की टीम की घोषणा में हो रही देरी पर अपनी चिंता जाहिर की है। सिद्धू ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा, ‘ICC के 25 साल के इतिहास में पहली बार भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा में देरी हुई है। 12 जनवरी की निर्धारित समय सीमा बीत चुकी है और अब तक चयनकर्ताओं और खिलाड़ियों की बेचैनी बढ़ गई है। 1.5 अरब लोग इस घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।’
“25 years of ICC history — India’s Champions Trophy squad announcement delayed for the first time ever. The January 12 deadline passed, the selectors & teammates wait with bated breath, 1.5 billion hearts pray and hope for the best, all eyes on Jasprit Bumrah. His name alone… pic.twitter.com/WQn5P7kxeN
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) January 15, 2025
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी सिडनी टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे। चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले बुमराह की चोट ने टीम के चयनकर्ताओं और भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को चिंता में डाल दिया है। इस पर नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर लिखा कि बुमराह पर सबकी निगाहें हैं। उनका नाम भारतीय क्रिकेट की ऊंचाइयों को दर्शाता है और उनकी प्रतिभा का पूरी दुनिया में सम्मान किया जाता है।
उन्होंने बुमराह की चोट पर भी चिंता जताई और कहा कि ‘उनकी चोट का रहस्य अभी भी नहीं सुलझा है, और यह सिर्फ टीम की घोषणा में देरी का सवाल नहीं है, बल्कि पूरे देश की उम्मीदों का सवाल है।’ बुमराह को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा, ‘यह सिर्फ एक क्रिकेट टीम की बात नहीं है, बल्कि देश की उम्मीदें एक दिग्गज के कंधों पर टिकी हैं। क्रिकेट जगत बुमराह की फिटनेस और उनकी विजयी वापसी का इंतजार कर रहा है।’
Champions Trophy से पहले भारत के लिए आई बुरी खबर, टूर्नामेंट से बाहर हुए बुमराह! सदमे में आए फैंस
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.