होम / दिल्ली / दिल्ली-NCR में फिर लागू हुई GRAP-4 की पाबंदियां, बढ़ते प्रदूषण की वजह से फैसला

दिल्ली-NCR में फिर लागू हुई GRAP-4 की पाबंदियां, बढ़ते प्रदूषण की वजह से फैसला

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 15, 2025, 7:44 pm IST
ADVERTISEMENT
दिल्ली-NCR में फिर लागू हुई GRAP-4 की पाबंदियां, बढ़ते प्रदूषण की वजह से फैसला

India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता में गिरावट के कारण केंद्र सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत चरण 4 प्रतिबंध लागू करने का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है कि 14 जनवरी को दिल्ली का एक्यूआई 275 दर्ज किया गया था। यह 15 जनवरी को बढ़कर 386 हो गया। बुधवार शाम 5 बजे एक्यूआई 393 था, जो शाम 6 बजे बढ़कर 396 हो गया।

केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के आदेश के अनुसार, इन प्रतिबंधों का उद्देश्य प्रदूषण को नियंत्रित करना और वायु गुणवत्ता में सुधार करना है।

दिल्ली चुनाव से पहले BJP के इस उम्मीदवार की बढ़ी मुश्किलें, जूते बांटने पर दर्ज FIR, पुलिस ने दिए ये कड़े आदेश

GRAP-4 में इन कामों पर रहेगी रोक

GRAP स्टेज 4 के तहत कई सख्त कदम उठाए जाएंगे, जिसमें निर्माण कार्य पर रोक, प्रदूषण फैलाने वाली मशीनों के संचालन पर रोक और परिवहन व्यवस्था में सुधार शामिल हो सकते हैं। साथ ही बड़े पैमाने पर कूड़ा जलाने और प्रदूषण फैलाने वाली अन्य गतिविधियों पर भी सख्त नियंत्रण होगा।

वायु गुणवत्ता में गिरावट और इसके प्रभाव

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार बिगड़ रहा है, जिसका स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस की समस्या वाले लोगों पर। ऐसे में GRAP स्टेज 4 के प्रतिबंधों को लागू करना सरकार की अहम पहल मानी जा रही है, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके और लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा की जा सके।

दो दिन में पांच करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के बाद घाटों की हो रही सफाई, विशेष टीमों का किया गया गठन

Tags:

Delhi Pollution

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT