होम / राजस्थान / अलीगढ़ के गेस्ट हाउस में मिले 15 कश्मीरी, पुलिस के उड़े होश, जांच में सामने आई चौकाने वाली खबर

अलीगढ़ के गेस्ट हाउस में मिले 15 कश्मीरी, पुलिस के उड़े होश, जांच में सामने आई चौकाने वाली खबर

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 15, 2025, 11:41 pm IST
ADVERTISEMENT
अलीगढ़ के गेस्ट हाउस में मिले 15 कश्मीरी, पुलिस के उड़े होश, जांच में सामने आई चौकाने वाली खबर

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में उस वक्त हलचल मच गई जब रेलवे रोड माल गोदाम के सामने एक गेस्ट हाउस में संदिग्ध कश्मीरियों की मौजूदगी की सूचना मिली। पुलिस ने रातोंरात कार्रवाई करते हुए गेस्ट हाउस के हर कमरे की तलाशी ली और वहां से 15 कश्मीरी लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया।

सूचना पर दौड़ी पुलिस

14 जनवरी की देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को राबी खान नामक व्यक्ति ने सूचना दी कि रिहान गेस्ट हाउस में ठहरे कुछ कश्मीरी देशविरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। इस पर पुलिस ने तुरंत गेस्ट हाउस पर छापा मारा। जांच में दो कमरों में 15 कश्मीरी ठहरे मिले।

गाजियाबाद में स्कूलों के लिए हाइब्रिड मोड लागू , जाने कौन से बच्चे रहेंगे इस नियम से बाहर

पूछताछ में पता चली सच्चाई

पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वे मस्जिद और मदरसों के संचालन के लिए चंदा एकत्रित करने अलीगढ़ आए थे। मौसम खराब होने के कारण वे गेस्ट हाउस में रुक गए। सभी ने आधार कार्ड और अन्य पहचान दस्तावेज पेश किए। गेस्ट हाउस के मालिक हाजी सादाब ने भी पुलिस को बताया कि सभी ने आईडी जमा कर सही तरीके से कमरे किराए पर लिए थे।

LIU ने शुरू की जांच

हालांकि पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, फिर भी स्थानीय खुफिया यूनिट (एलआईयू) ने अपनी जांच शुरू कर दी है। सीओ बन्नादेवी राजीव द्विवेदी ने कहा, “सभी से पूछताछ की गई और उनके दस्तावेजों की जांच की गई। वे चंदा एकत्रित करने के लिए आए थे और अब भी उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।”

‘AAP को हमारी हाय लगेगी, सत्यानाश …’, CM आतिशी के खिलाफ ट्रांसजेंडर राजन सिंह ने किया नामांकन

कश्मीरियों पुलिस की चेतावनी

कश्मीरियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि बिना सूचना के अलीगढ़ छोड़कर न जाएं यह कदम सुरक्षा और सतर्कता को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। इस घटना ने शहर में हलचल तो मचाई, लेकिन जांच के बाद मामला शांत हो गया। पुलिस का कहना है कि हर एंगल से सतर्कता बरती जा रही है ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि न हो।

Tags:

Ajmer Hindi SamacharAjmer News in HindiAligarh newsbanna devi aligarhKashmiri suspectsLatest Ajmer News in Hindirihan guest house aligarh

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT