होम / राजस्थान / दिल्ली-जयपुर हाइवे पर केमिकल टैंकर में लगी भीषण आग, ड्राईवर ने कूदकर बचाई अपनी जान

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर केमिकल टैंकर में लगी भीषण आग, ड्राईवर ने कूदकर बचाई अपनी जान

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : January 16, 2025, 10:35 am IST
ADVERTISEMENT
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर केमिकल टैंकर में लगी भीषण आग, ड्राईवर ने कूदकर बचाई अपनी जान

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर केमिकल टैंकर में लगी भीषण आग

India News (इंडिया न्यूज),Chemical Tanker Fire: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर कोटपूतली के पास पनियाला गांव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जिले के पनियाला थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह दिल्ली जयपुर हाइवे 48 पर एक केमिकल से भरे टैंकर में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

बेकाबू होकर पलटा टैंकर

केमिकल से भरा एक टैंकर बेकाबू होकर पलट गया और पलटने के तुरंत बाद भीषण आग की चपेट में आ गया। आग की लपटों ने हाइवे पर अफरा-तफरी मचा दी। गनीमत यह रही कि चालक ने समय रहते टैंकर से कूदकर अपनी जान बचा ली।सूचना मिलते ही पनियाला थाना पुलिस और कोटपूतली से प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल हाइवे पर यातायात रोक दिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना से बचा जा सका। आग बुझाने के लिए आठ से दस दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

वाराणसी में दिखा महाकुंभ का शानदार असर, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का लगा सैलाब, प्रशासन सतर्क

दो और क्रेन भी आग की चपेट में आई

टैंकर में बेंजिल केमिकल भरा हुआ था, जो अत्यंत ज्वलनशील होता है। आग बुझाने के दौरान टैंकर को उठाने की कोशिश में दो क्रेन भी आग की चपेट में आ गईं और पूरी तरह जलकर राख हो गईं। आग के कारण दिल्ली-जयपुर हाइवे पर लंबा जाम लग गया। प्रशासन की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते भांकरोटा जैसी बड़ी घटना टल गई। घटना के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन टैंकर और क्रेनों के जलने से बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ। फिलहाल हाइवे पर यातायात सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।

दिल्ली-NCR में प्रदूषण पर कड़ा रुख! निर्माण और विध्वंस कार्य पर प्रतिबंध, ट्रकों की एंट्री पर रोक

Tags:

Chemical Tanker Fire

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT