होम / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली का IED ब्लास्ट, दो जवान हुए बुरी तरह घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली का IED ब्लास्ट, दो जवान हुए बुरी तरह घायल

BY: Shagun Chaurasia • LAST UPDATED : January 16, 2025, 12:11 pm IST
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली का IED ब्लास्ट, दो जवान हुए बुरी तरह घायल

CG Naxal

India News (इंडिया न्यूज), CG Naxal: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गए। यह घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुतकेल गांव के पास हुई। घायल जवानों को तुरंत सुरक्षित निकालकर जिला अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने जानकारी दी है कि दोनों जवानों की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।

घटना का विवरण

बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि बुधवार सुबह CRPF की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन अभियान पर निकली थी। इस दौरान पुतकेल गांव के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में दो जवान घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद जवानों को सुरक्षित स्थान पर लाया गया और प्राथमिक चिकित्सा दी गई। अब उन्हें जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है।

हल्द्वानी में सीएम पुष्कर सिंह धामी का रोड शो के चलते डायवर्जन प्लान हुआ जारी, जाने क्या है प्लान

जवानों की हालत स्थिर

पुलिस के अनुसार, घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है। उनकी पहचान अभी नहीं बताई गई है। पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है ताकि नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। यह घटना नक्सलियों की ओर से सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की साजिश का हिस्सा है। प्रेशर आईईडी ब्लास्ट के जरिए नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

सुरक्षा बलों की प्रतिक्रिया

घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इलाके में सर्च अभियान चला रही है। नक्सलियों के इस हमले के बाद जवानों को अधिक सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

निर्माणाधीन कुएं में मिट्टी धंसने से तीनों मजदूरों की मौत, 36 घंटे के रेस्क्यू के बाद 1 शव निकाला, प्रयास अभी जारी

Tags:

CG Naxal

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT