हरियाणा में बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष और दिल्ली प्रवक्ता नेहा शालिनी दुआ ने बुधवार को पार्टी छोड़ दी। इस दौरान उन्होंने पार्टी पर कई बड़े आरोप लगाए। पार्टी के बेटी बचाओ अभियान से जुड़ी नेहा ने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा मैं भाजपा से इस्तीफा दे रही हूं। मैं उस पार्टी का हिस्सा नहीं बनना चाहती, जहां महिलाओं का अपमान होता है।