संबंधित खबरें
जबलपुर हाईकोर्ट से नीतीश भारद्वाज को झटका, जानें क्या था पूरा विवाद
भागवत के बयान पर उबल रही सियासत, CM मोहन यादव की एंट्री
पति की प्रेमिका की हत्या करने वाली महिला को आजीवन कारावास
जीतू पटवारी ने टीआई की लगा दी क्लास, जानें क्या है पूरा मामला
मोहन यादव सरकार के खिलाफ आज से सड़कों पर उतरेंगे कर्मचारी, जानें आंदोलन की वजह
ब्रेक फेल! महाकाल का दर्शन करने इंदौर से आए थे छात्र,हादसे के बाद भीड़ भड़क उठी
India News (इंडिया न्यूज), Ratlam Mandal: मध्य प्रदेश के रतलाम में मुंबई स्थित यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान के पश्चिम रेलवे चर्चगेट कार्यालय में बुधवार को 69वें रेल सप्ताह के अवसर पर विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को एफिसिएंसी मेडल और मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया।
इस समारोह में रतलाम मंडल के तीन अधिकारियों और 14 कर्मचारियों सहित कुल 17 रेलकर्मियों को वर्ष 2024 में उनके विशिष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। रतलाम मंडल के जिन अधिकारियों को सम्मानित किया गया, उनमें वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अंकित सोमानी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अरिमा भटनागर, और मंडल संकेत व दूरसंचार इंजीनियर दिव्या पारीक शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली का IED ब्लास्ट, दो जवान हुए बुरी तरह घायल
रतलाम मंडल के जिन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, उनमें प्रमुख रूप से मुकेश कुमार (मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक), राजेन्द्र सेन (वरिष्ठ अनुवादक), रामेश्वर मीना (टिकट क्लर्क), संदीप कुमार (वरिष्ठ खंड अभियंता, बिजली विभाग), अमित चौहान (तकनीशियन, बिजली विभाग), और सत्यजीत स्वेन (खंड अभियंता, पी वे निर्माण विभाग) का नाम शामिल है। निर्वेश गौड़ (कनिष्ठ अभियंता), अनिल लक्षकार (ट्रैक मेंटेनर), देवीदास थावरे (सीनियर टेक्निशियन, यांत्रिक विभाग), संजीव कुमार (केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट), सुनील कुमार (खंड अभियंता, सिग्नल विभाग), हरेन्द्र कुमार (कांस्टेबल, सुरक्षा विभाग), शिवम गोस्वामी (डीएमएस, स्टोर विभाग), और जगराम मीना (सीडीएमएस, स्टोर विभाग) भी शामिल हैं।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने सभी सम्मानित अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने अपील की कि सभी रेलकर्मी अपने कार्य क्षेत्र में पूरी निष्ठा और कर्मठता के साथ काम करें, जिससे मंडल का विकास निरंतर होता रहे और अधिक से अधिक कर्मचारी सम्मान प्राप्त करें।
दहेज के लिए महिला के साथ क्रूरता पर उतरे ससुराल पक्ष के मर्द, मारपीट कर कुएं में फेंका
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.