India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का 1 वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे 1 थाना प्रभारी तहजीब काजी को जमकर फटकार लगा रहे हैं। साथ ही उनके खिलाफ धरना देने की बात कह रहे हैं।आपको बता दें कि पूरा मामला देवास जिले के कन्नौद थाने के कुसमानिया का है, जहां 2 पक्षों में किसी मामले को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद को लेकर 1 शख्स अपनी फरियाद लेकर PCC चीफ जीतू पटवारी के पास पहुंचा। फरियादी ने पटवारी को बताया कि कन्नौद थाने में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। शिकायत सुनने के बाद जीतू पटवारी ने देवास SP पुनीत गहलोत को फोन कर कन्नौद थाना प्रभारी की शिकायत की और पूरे मामले से अवगत करवाया। इसके बाद उन्होंने कन्नौद थाना टीआई तहजीब काजी को फोन लगाया और उनकी जमकर क्लास लगाई। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात करते हुए पटवारी ने सख्त लहजे में बताया, “क्यों काजी जी, न्याय करो नहीं तो थाना बदल लो।
अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया
आपको बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने थाना प्रभारी तहजीब काजी को फोन लगाकर मामले की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने सख्त लहजे में बताया, ‘क्यों थाना प्रभारी जी, उस दिन मैंने आपके इशारों को समझ लिया था। आपके समझ में नहीं बनेगी। कुसमानिया में इन लोगों के साथ मारपीट हुई है। 1 बच्चा भर्ती है, लेकिन आपने दूसरे पक्ष को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया? किस कागज का इंतजार कर रहे हो? क्या आपको मृत्यु प्रमाण पत्र चाहिए? या तो आप न्याय करो या थाना बदल लो। जब मैं कन्नौद पहुंचा, तो सब आपकी शिकायत कर रहे थे। आपके खिलाफ बहुत शिकायतें हो गई हैं। अब मैं आपके खिलाफ धरना देने आ जाऊंगा।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.